कस्तूरीरंगन के व्यक्तित्व को जानेंगे सीबीएसई के छात्र
मुजफ्फरपुर में, सीबीएसई स्कूलों के छात्रों को कस्तूरीरंगन के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलेगा, जिसमें छात्रों को नई शिक्षा नीति में कस्तूरीरंगन की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई स्कूलों के छात्रों को कस्तूरीरंगन के बारे में बताया जायेगा। सुबह की एसेंबली में छात्र कस्तूरीरंगन के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानेंगे। सीबीएसई बोर्ड ने इसका निर्देश दिया है।
सीबीएसई स्कूलों में एक हफ्ते तक यह कार्यक्रम चलेगा। बोर्ड ने कहा है कि स्व. के. कस्तूरीरंगन आधुनिक भारत के महान शिक्षा सुधारकों में एक थे, छात्रों को उनके बारे में जानना चाहिए। छात्रों को बताया जायेगा कि के. कस्तूरीरंगन ने नई शिक्षा नीति के निर्माण में नेतृत्व किया। छात्रों को अंग्रेजी और हिन्दी दोनों में कस्तूरीरंगन के बारे में बताया जायेगा। छात्रों को सुबह की एसेंबली में दी जाने वाली जानकारी भी सभी स्कूलों को भेज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।