Residents Struggle with Housing Issues Complaints at Citizen Facilitation Day पीड़ा: 17 वर्ष बाद मुंबई से लौटी तो बिक चुका था मकान, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsResidents Struggle with Housing Issues Complaints at Citizen Facilitation Day

पीड़ा: 17 वर्ष बाद मुंबई से लौटी तो बिक चुका था मकान

Lucknow News - जानकीपुरम की प्रभा अग्निहोत्री ने 2017 से अपने मकान के लिए दौड़-धूप की है। कमिश्नर से शिकायत के दौरान पता चला कि उनका मकान बिक चुका है। इसी तरह अन्य आवंटियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जैसे पार्किंग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
पीड़ा: 17 वर्ष बाद मुंबई से लौटी तो बिक चुका था मकान

जानकीपुरम की प्रभा अग्निहोत्री 2017 से अपने मकान के लिए भटक रही हैं। प्रभा ने मंगलवार को फिर नागरिक सुविधा दिवस में कमिश्नर डॉ,रोशन जैकब को अपनी पीड़ा सुनाई। कहा, उन्होंने और उनके पति अरुण अग्निहोत्री ने जानकीपुरम योजना में वर्ष 2000 में ईडब्ल्यूएस का मकान खरीदा था। मकान नंबर 1325 उन्हें तथा पति को 1326 नंबर मकान आवंटित हुआ था। मकान मिलने के बाद वे मुंबई चली गईं थीं। 2017 में लखनऊ लौटीं तो पता चला कि उनका मकान बिक चुका है। उसमें कोई और रह रहा है। तब से वह लगातार इस मकान के लिए दौड़ रही हैं। कमिश्नर ने उनकी बात सुनी। दो मकान की बजाय उन्हें केवल एक मकान देने की बात कही। भले ही लोगों की शिकायतों का निस्तारण ठीक से नहीं हो रहा है, इसके बावजूद 66 लोग अपनी शिकायतें लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में लगे नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचे। कमिश्नर डॉ, रोशन जैकब, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार तथा नगर आयुक्त गौरव कुमार ने पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया।

33 लाख में फ्लैट खरीदा,तीन साल से पार्किंग के लिए दौड़ रहे

अतुल कुमार ने वर्ष 2022 में नेहरू एंक्लेव में लॉटरी से फ्लैट खरीदा था। कब्जा तो उन्हें मिल गया लेकिन पार्किंग आज तक नहीं मिली।। पार्किंग में नीचे रहने वाले लोगों का कब्जा है। उन्होंने कमिश्नर तथा एलडीए वीसी को बताया कि तब से वह लगातार पार्किंग के लिए दौड़ रहे हैं। उन्हें एक बार फिर आश्वासन मिला है। उन्होंने कहा कि ह अब तक चार बार जनता अदालत और नागरिक सुविधा दिवस में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। लेकिन निदान नहीं हुआ।

-----------

40 लाख की दुकान खरीदी, पता चला पर बिजली ही नहीं है

भारत भूषण ने मानसरोवर सेक्टर ओ योजना में 40 लाख की दुकान खरीदी थी। उन्होंने बताया कि दुकान का पैसा जमा करने के बाद जब वह कब्जा लेने पहुंचे तो पता चला कि संबंधित मार्केट में एलडीए ने बिजली की व्यवस्था ही नहीं की है। दुकान नीलामी से बेच दी। अब वह भी बिजली के लिए एलडीए के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी कई बार नागरिक सुविधा दिवस में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

-------------------

बसंत कुंज के आवंटियों ने पूछा, क्यों आवंटन निरस्त किया

नागरिक सुविधा दिवस में बसंत कुंज योजना के करीब एक दर्जन आवंटी भी शिकायत लेकर पहुंचे। एलडीए ने यहां के 275 भूखंडों का आवंटन निरस्त कर दिया है। लोगों ने कमिश्नर से कहा कि एलडीए ने लॉटरी से प्लॉट आवंटित किया , अब अचानक यह कहकर निरस्त कर दिया कि जमीन पर उसे कब्जा नहीं मिल पा रहा है। हमें इसी या दूसरी योजना में प्लॉट दिया जाए। आवंटियों ने बताया कि उन्होंने बैंक से काफी महंगे दर पर लोन लिया है। अब जब यहां की जमीन महंगी हो गई है तो एलडीए ने आवंटन ही निरस्त कर दिया है। प्राधिकरण ने जमीन का मुआवजा किसानों को दिया है। उनसे जमीन का कब्जा लिया जाए। कमिश्नर ने मामले में एलडीए वीसी के साथ अलग से मीटिंग कर समस्या के निस्तारण का भरोसा दिया।

---------------

अमीनाबाद हनुमान मंदिर पार्क में गंदगी, कब्जे की शिकायत

अमीनाबाद के मंदिर पार्क में गंदगी, कब्जे की शिकायत लेकर यहां के टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य राम शंकर गुप्ता भी पहुंचे। कहा कि मंदिर पार्क में काफी गंदगी है। कब्जा भी है। इसे खाली नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं। अब तक निस्तारण नहीं हुआ।

------ ----

किशोर कुमार ने एलडीए से एक महीने का ब्याज मांगा

गोमती नगर के किशोर कुमार ने कमिश्नर को बताया कि उन्होंने विपुल खंड के भूखंड संख्या 6/ 24 को नीलामी से खरीदने के लिए 6.30 लाख रुपयो एलडीए में जमा किया था। बाद में एलडीए ने भूखंड का अदालत में विवाद होने का उल्लेख करते हुए इसे नीलामी से हटा दिया। उन्होंने कहा है एक महीने तक एलडीए ने मेरा पैसा अपने खाते में रखा, अब वह ब्याज नहीं दे रहा है।

नागरिक सुविधा दिवस में महिला ने किया हंगामा

नागरिक सुविधा दिवस में मंगलवार को नेहरू एनक्लेव निवासी अंजू वैष्णव की वजह से हंगामा हो गया। उन्होंने एलडीए वीसी पर आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी, जिससे माहौल गर्म हो गया। अधिकारियों ने उन्हें बाहर कर दिया दिया। एलडीए वीसी ने कहा कि गलत टिप्पणी ठीक नहीं। उनकी टिप्पणी पर कमिश्नर भी नाराज़ हुई। अंजू ने कहा कि समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा, जिसकी वजह से वह बार-बार आती हैं।

अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ एफआईआर का आदेश

नागरिक सुविधा दिवस में अवैध निर्माण की भी शिकायत आई। शिकायतकर्ताओं ने कमिश्नर को बताया कि सरकारी सड़क के खसरा संख्या 168 अहिबरनपुर में अवैध कब्जा कर लिया गया है। गिरवर मिश्रा एवं अन्य द्वारा उक्त सरकारी रिकॉर्ड में रास्ता दर्ज भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। अतिक्रमण करके सरकारी रास्ता 30 फीट से 15 फीट कर दिया गया है। कमिश्नर ने संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए तत्काल रास्ते मे किये गए अवैध निर्माण को हटाने को कहा। संबंधित भू-माफिया द्वारा सरकारी भूमि के बैनामा की पुष्टि के बाद एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिया।

इसी तरह चूड़ी वाली गली, बहोरन टोला गेट के अन्दर पांच फीट की गली में बिना स्वीकृत मानचित्र व अनापत्ति प्रमाण-पत्र के व्यावसायिक इमारत के निर्माण की शिकायत आई। बताया गया कि निर्माण कराने वाले आनन्द रस्तोगी पुत्र स्व. बलराम रस्तोगी एवं उनके सहयोगी अपराधिक प्रवृत्ति के दबंग व्यक्ति हैं। एलडीए के क्षेत्रीय अधिकारियों व पुलिस से इनकी साठ-गांठ है। इनके द्वारा ही दूसरा अवैध व्यावसायिक निर्माण गोल दरवाजा चौक के अन्दर दुर्गा प्रसाद सर्राफ के बगल में कराया जा रहा है। पहले भी इनके द्वारा प्राचीन सत्य नारायण मंदिर चूड़ी वाली गली, चौक, लखनऊ के गेट को तोड़कर अवैध रूप से बेसमेन्ट बनवाया गया है, जिससे आस-पास की इमारतें व मंदिर परिसर में दरारें आ गयी हैं और कुछ इमारतों की नींव भी धंसने लगी है। मंडलायुक्त ने एलडीए के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर जाकर संबंधित इमारत को तत्काल सील करें।

तलाब की भूमि मुक्त कराने के निर्देश

नगर निगम जोन 5 में केसरी खेड़ा थाना कृष्णा नगर में खसरा संख्या 1293, 1294, 1295 में राजस्व रिकॉर्ड में तालाब दर्ज है। जिस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि जगलाल यादव पूर्व सभासद ने फैजुल्लागंज चतुर्थ गाजीपुर बलराम निकट जगलाल पेट्रोल पंप के पीछे खसरा संख्या 256 सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग करके बेच दी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर की गई प्लाटिंग तत्काल कब्जा मुक्त कराई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।