CUSB Social Work Students Explore Haridwar A Cultural and Educational Journey सीयूएसबी के छात्रों ने किया हरिद्वार का शैक्षणिक दौरा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsCUSB Social Work Students Explore Haridwar A Cultural and Educational Journey

सीयूएसबी के छात्रों ने किया हरिद्वार का शैक्षणिक दौरा

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क कार्यक्रम के छात्रों ने हरिद्वार का शैक्षणिक दौरा किया। कुलपति ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को सेवा वितरण तंत्र और सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 29 April 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
सीयूएसबी के छात्रों ने किया हरिद्वार का शैक्षणिक दौरा

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क प्रोग्राम के पीजी अंतिम वर्ष के छात्रों के 26 सदस्यीय दल ने सांस्कृतिक नगरी हरिद्वार का शैक्षणिक दौरा किया। कुलपति प्रो. केएन सिंह ने कहा कि छात्रों को सेवा वितरण तंत्र और दयालु दृष्टिकोण को समझने के लिए अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए इस तरह के दौरे महत्वपूर्ण हैं, जिसे सामाजिक कार्य पेशेवरों को समुदाय-आधारित कार्य के लिए अपनाने की आवश्यकता है। समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम. विजय कुमार शर्मा बताया कि सीयूएसबी की टीम ने हरिद्वार के कई सामाजिक कल्याण और मानवीय एजेंसियों का दौरा किया, उनमें दिव्य प्रेम सेवा मिशन भी शामिल है। भ्रमण के दौरान छात्रों को वंचितों और व्यक्तियों, विशेष रूप से कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए संगठन की ओर से की जाने वाली समर्पित देखभाल और पुनर्वास सेवाओं से अवगत कराया गया। संकाय समन्वयकों प्रो. अनिल कुमार सिंह झा और डॉ. जितेंद्र राम ने बताया कि यह दौरा छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा और क्षेत्र-आधारित शिक्षा से परिचित कराने के लिए महत्वपूर्ण था। टीम ने वंदे मातरम कुंज का भी दौरा किया। संकाय समन्वयक डॉ. हरेश नारायण पांडेय और डॉ. प्रियरंजन ने बताया कि गंगा आरती देखने के साथ छात्रों ने प्रतिष्ठित राम झूला, लक्ष्मण झूला और हर की पौड़ी का भी दौरा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।