Tejashwi Yadav RJD EBC rally says form new government in Bihar scoundrels will be dealt बिहार में नई सरकार बनाइए, लंपट का इलाज होगा; अति पिछड़ा रैली में तेजस्वी यादव गरजे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTejashwi Yadav RJD EBC rally says form new government in Bihar scoundrels will be dealt

बिहार में नई सरकार बनाइए, लंपट का इलाज होगा; अति पिछड़ा रैली में तेजस्वी यादव गरजे

पटना में आरजेडी की अति पिछड़ा रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अति पिछड़ा लोगों से महागठबंधन सरकार बनाने की अपील की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में नई सरकार बनाइए, लंपट का इलाज होगा; अति पिछड़ा रैली में तेजस्वी यादव गरजे

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से महागठबंधन सरकार बनाने की अपील की। पटना में अति पिछड़ा जगाओ रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शनिवार को कहा कि हमें एक मौका दीजिए, लंपट का इलाज होगा। अपराध और भ्रष्टाचार करने वाला जेल जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर नीतीश को हाइजैक करने का आरोप भी लगाया।

आरजेडी की ओर से पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में शनिवार को अति पिछड़ा जगाओ रैली का आयोजन किया गया। रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव एनडीए सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को बदलने का समय आ गया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अब नई सरकार बनेगी जो तेजी से अति पिछडों को मान-सम्मान देगी। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे अधिक गरीबी और बेरोजगारी, पलायन अति पिछड़ा समाज में है।

ये भी पढ़ें:एक मौका महागठबंधन को दीजिए, 20 साल से एनडीए... वैश्य समाज से तेजस्वी की अपील

भ्रष्टाचार पर बोलते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि थाना से लेकर ब्लॉक तक चढ़ावा देना पड़ रहा है। शराबबंदी में थाना वाला ही शराब की बिक्री करवा रहा है और दलित एवं अति पिछड़ा समाज के लोगों को जेल में भेजा जा रहा है। 15 साल के बाद सड़कों पर खटारा गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है, तो खटारा सरकार को क्यों चलने दिया जाए।

ये भी पढ़ें:जाति जनगणना पर पीएम मोदी को तेजस्वी ने लिखा पत्र, जानिए अब कौन सी नई मांगें रखी

उन्होंने कहा, "खेत में नया ब्रांड का बीज लगाना है। एक मौका दीजिए। नई सरकार बनाइये, आपकी नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेवारी तेजस्वी की होगी। अपराध और भ्रष्टाचार करने वाला जेल जाएगा। लंपट का इलाज होगा। कोई कानून तोड़ेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। इस सरकार को दो बार जीवनदान दिया गया।"