नवीन नामांकन वाले पांच विद्यालयों को मिला सम्मान
Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में 'स्कूल चलो अभियान' के पहले चरण के तहत जलालपुर और भियांव ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में नवीन नामांकन में वृद्धि पर 5 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। बीएसए भोलेंद्र...

दुलहूपुर, संवाददाता। स्कूल चलो अभियान के तहत प्रथम चरण में जलालपुर व भियांव ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में नवीन नामांकन में वृद्धि पर टॉप-5 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी भियांव विवेक द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह मौजूद रहीं। बीएसए ने स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण में शिक्षकों से परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन कराए जाने का आह्वान किया। जलालपुर ब्लॉक के नगपुर प्रथम कंपोजिट विद्यालय में सबसे अधिक 78 नवीन नामांकन हुए, वहीं बड़ेपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में 50 नौनिहालों ने नामांकन कराया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्नूपुर में 32, बसिया कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय व गौरा मोहम्मदपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में 31-31 नवीन नामांकन हुए हैं। भियांव ब्लॉक के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जमीन सुरजूपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाका, उच्च प्राथमिक विद्यालय चकौरा, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरा में नवीन नामांकन काफी संख्या में हुए हैं। बीएसए ने ऐसे विद्यालयों के प्रमुखों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान से नवाजा। इस दौरान मोहम्मद अलकमा, सत्य प्रकाश गुप्त, मोहम्मद अनीस, सूर्यनाथ यादव, संजय सिंह, बागीशदत्त, आलोक यादव, मंशाराम यादव, चितरंजन चतुर्वेदी, जरीफुल हसन, आशीष दूबे, रजनीश कुमार यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।