देहरादून में लिव-इन पार्टनर का चाकू से किया मर्डर, लड़की पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
दोनों में मारपीट हुई। इसी दौरान राधिका से सब्जी काटने वाला चाकू अजय के सीने में लग गया। एंबुलेंस देरी से पहुंची या उसने देरी से कॉल किया, इस बात की भी जांच की जा रही है।

देहरादून में लिव-इन पार्टनर की गैर इरादतन हत्या की आरोपी राधिका को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस मृतक अजय रावत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का परीक्षण करने के साथ अन्य साक्ष्य जुटा रही है। उधर, अजय रावत के परिजनों ने दावा किया है कि राधिका ने शराब के नशे में अजय से झगड़ा किया था।
इस दौरान चाकू लगने से अजय की मौत हो गई। अजय अपने परिवार का इकलौता लड़का था।अजय रावत की मौत के मामले में आरोपी राधिका से पुलिस की पूछताछ जारी है। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि गत 26 अप्रैल शाम चार बजे जैसे ही अजय घर आया तो राधिका ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया।
दोनों में मारपीट हुई। इसी दौरान राधिका से सब्जी काटने वाला चाकू अजय के सीने में लग गया। एंबुलेंस देरी से पहुंची या उसने देरी से कॉल किया, इस बात की भी जांच की जा रही है। अजय के शरीर पर चोट के कई निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। एसओ ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के बाद राधिका को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।
पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने जो अन्य आरोप राधिका पर लगाए हैं उनकी गंभीरता से जांच की जा रही है। अजय रावत के बताया कि मृतक के बिसरा को सुरक्षित रखा गया है। इसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।