लिपिक ने सीएस व मलेरिया विभाग के कार्यालय में जड़ा ताला
मुजफ्फरपुर में एक लिपिक धनंजय कुमार धीरज ने मार्च 2025 का वेतन नहीं मिलने पर जिला मलेरिया कार्यालय के गेट में ताला जड़ दिया। उन्होंने कुछ कर्मचारियों को बंधक बना लिया, जिससे अफरातफरी मच गई। बाद में...

मुजफ्फरपुर। मार्च 2025 का वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित लिपिक धनंजय कुमार धीरज ने शनिवार शाम जिला मलेरिया कार्यालय के गेट में ताला जड़ दिया। उसके अंदर कुछ कर्मचारी बैठे थे। वह अपने वेतन भुगतान के लिए उन्हें बंधक बना दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गयी। इसके बाद वह सिविल सर्जन कार्यालय के गेट में भी ताला लगा दिया। हालांकि, मौके पर उपस्थित कुछ कर्मचारियों के समझाने पर वह शांत हुआ और 10-15 मिनट के अंदर दोनों कार्यालयों का ताला खोल दिया। इससे पूर्व भी वह सिविल सर्जन को अपना वेतन भुगतान के लिए आवेदन दिया था। इधर सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि ताला जड़ने की सूचना उन्हें नहीं दी गई है।
वह संध्या चौपाल और अन्य विभागीय कार्य की वजह से कार्यालय से बाहर थे। इसकी जानकारी लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।