खाद्य विभाग ने कई दुकानों में मारे छापे, 53 किलो नमकीन पकड़ी गई
Ayodhya News - अयोध्या में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने एक विशेष अभियान के तहत कई खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापे मारे। 53 किलो नमकीन को मानक के अनुरूप न होने पर जब्त किया गया। विभिन्न स्थानों से पनीर और...

अयोध्या, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अंतर्जनपदीय विशेष अभियान में कई खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की मानक के अनुरूप पाए जाने पर 53 किलो नमकीन को जब्त कर लिया गया। सहायक आयुक्त खाद्य मंडल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में अमित प्रकाश वर्मा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, भगवती प्रसाद व अरूण कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा ग्राम हौसिलानगर परिक्रमा मार्ग मोदहा पर स्थित कान्हा डेयरी से खाद्य सचल दल द्वारा पनीर का एक नमूना संग्रहित किया। इसी क्रम में रामपुर हलवारा अकबरपुर रोड अयोध्या पर स्थित मुन्ना बेकर्स नमकीन निर्माण इकाई से नमकीन व चने के बेसन का एक- एक नमूना संग्रहित किया गया।
पंजीकरण पर खाद्य कारोबार संचालित करने पर सचल दल टीम द्वारा तत्काल मानक के अनुरूप लाईसेंस लेने के लिए निर्देशित किया गया। मौके पर 53 किग्रा नमकीन जिसका बाजार मूल्य 7500 रूपये है ,मानक के अनुरूप न होने पर जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही यादव स्वीट रायेबरेली रोड से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया। संग्रहित किए गए सभी नमूने जांच के लिए विभागीय प्रयोगशाला को भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।