District Compassion Committee Meeting Reviews Applications from Victims of Violence मृतक के परिजनों के आवेदनों की करें समीक्षा : डीसी , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDistrict Compassion Committee Meeting Reviews Applications from Victims of Violence

मृतक के परिजनों के आवेदनों की करें समीक्षा : डीसी

लातेहार में आयोजित जिला अनुकंपा समिति की बैठक में उग्रवादी हिंसा और सामान्य के आश्रितों के छह अभ्यावेदनों की समीक्षा की गई। समिति ने सामान्य के सभी पांच अभ्यावेदनों की अनुशंसा की और उग्रवादी मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 4 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
 मृतक के परिजनों के आवेदनों की करें समीक्षा : डीसी

लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा उग्रवादी हिंसा एवं सामान्य के आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई। समिति द्वारा कुल छह अभ्यावेदनों की समीक्षा की गई। इनमें उग्रवादी हिंसा के एक एवं सामान्य के पांच अभ्यावेदन थे। सामान्य के अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा सभी पांच अभ्यावेदनों की अनुशंसा की गई। उग्रवादी हिंसा से संबंधित एक मामले पर विचार विमर्श करते हुए समिति ने आवश्यक दस्तावेज के लिए संबंधित कार्यालय को रिमाइंडर भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज के साथ अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता मेरी मड़की, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, प्रधान लिपिक अवधेश सिंह उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।