Police Capture Notorious Criminal Sajid During Encounter Three Accomplices Flee मुठभेड़ में घायल हिस्ट्रीशीटर साजिद गिरफ्तार , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Capture Notorious Criminal Sajid During Encounter Three Accomplices Flee

मुठभेड़ में घायल हिस्ट्रीशीटर साजिद गिरफ्तार

Bijnor News - पुलिस ने चांदपुर और हीमपुर दीपा क्षेत्र में एक संयुक्त मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर साजिद को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के समय उसके तीन साथी भाग गए। पुलिस ने साजिद के पास से अवैध हथियार, कारतूस, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में घायल हिस्ट्रीशीटर साजिद गिरफ्तार

थाना चांदपुर और हीमपुर दीपा पुलिस टीम की संयुक्त मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर साजिद को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर के तीन साथी फरार हो गए। दो मई की रात को नहटौर रोड स्थित मसीत चौराहे पर थाना चांदपुर हीमपुर दीपा पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। गाड़ी नहीं रुकने पर पुलिस टीम ने पीछा किया। जिसके बाद गाड़ी सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर किए। जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर साजिद निवासी ग्राम मसीत थाना हीमपुर दीपा गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए।

पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर साजिद को सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के पास तमंचा, कारतूस, गाड़ी और गोवंशीय अवशेष बरामद हुए। --- अवशेषों को जा रहे थे छिपाने गिरोह के सदस्य जंगल से घुमंतू गोवंशीय पशुओं को पकड़ते थे और उनको अवैध रूप से काटकर उनके मांस को महजबी को बिक्री के लिए देते थे। पशुओं के अवशेषों को छिपाकर नष्ट कर देते थे। दो मई को महजबी के गौवंशीय मांस के साथ गिरफ्तार हो जाने के कारण रात्रि में साजिद और उसके तीनों साथी एकत्र हुए और पूर्व में छिपाए गए। अवशेषों को कार में रखकर ग्राम मसीत नहर की ओर नष्ट करने ले जा रहे थे। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम गठित पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर साजिद ने अपने फरार साथियों के नाम माजिद उर्फ भूरा पुत्र नसीम, फैसल पुत्र मुस्तकीम निवासी गण ग्राम मसीत थाना हीमपुर दीपा व लईक पुत्र मकसूद निवासी ग्राम हातमपुर उर्फ शेखपुरा थाना चांदपुर बताए है। फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। --- वर्जन... मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर साजिद को गिरफ्तार किया है। साजिद के पास से अवैध असलहा, कार व गोवंशीय अवशेष बरामद किए है। साजिद के फरार तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। - विनय कुमार सिंह, एएसपी देहात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।