Dhanbad MP Dhulu Mahto Exposes Land Mafia in Kasiyatand Village सांसद ढुलू ने भू-माफियाओं को चेताया, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad MP Dhulu Mahto Exposes Land Mafia in Kasiyatand Village

सांसद ढुलू ने भू-माफियाओं को चेताया

धनबाद सांसद ढुलू महतो ने बरवाअड्डा के कसियाटांड़ गांव में प्रेसवार्ता की। उन्होंने भू-माफिया डॉ. कृष्णा सिंह पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और फर्जी दस्तावेज़ पेश करने का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
सांसद ढुलू ने भू-माफियाओं को चेताया

बरवाअड्डा। शनिवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो ने बरवाअड्डा बड़ापीछड़ी पंचायत के कसियाटांड़ गांव में प्रेसवार्ता कर कहा कि गुंडा, बदमाश व भू माफियाओं की खैर नहीं है। प्रेसवार्ता में सांसद ने कहा कि गोविंदपुर अंचल अंतर्गत बड़ापीछड़ी के कसिया टांड़ में भू-माफिया डाक्टर कृष्णा सिंह ने फर्जी दस्तावेज बनाकर गांव में 55 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है व उक्त जमीन में कोयला डीपो चला रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने सरकारी जमीन को कब्जे में कर लिए जाने का विरोध करने पर डॉक्टर कृष्णा सिंह द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि डॉ. कृष्णा सिंह ने जो दस्तावेज दिखाया है वह धनबाद अंचल के हीरापुर, कलासकुमा धनबाद व एक दस्तावेज चास अंचल के खमारबेंदी का है।

जो गलत दस्तावेज है। इस दस्तावेज की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में इससे पूर्व आयोजीत जन आक्रोश आमसभा के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जिला प्रशासन व झारखंड सरकार को आगाह किया था। मौके पर मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी, रमेश राही, शिवपूजन गोप, संजय पंडित, प्रेम गोप, तपन दत्ता, यदुनाथ मंडल समेत दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।