करकेंद-कतरास सड़क के बगल में पंजाबी मोड़ के पास बना गोफ
लोयाबाद के पंजाबी मोड़ के पास जमीन फटने से गोफ बन गया है। यह गोफ करकेंद-कतरास मुख्य सड़क के काफी करीब है, जिससे सड़क पर खतरा बढ़ गया है। गोफ से आग और गैस निकल रही है और इसका दायरा 20 फीट है। यदि जल्द ही...

लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ के पास जमीन फटने के बाद गोफ बन गया है। गोफ करकेंद-कतरास मुख्य सड़क से काफी करीब में बना है। सड़क व गोफ की दूरी करीब 10 मीटर के आसपास है। सड़क से काफी करीब होने की वजह से मुख्य सड़क पर खतरा मंडराने लगा है। बताया जाता है कि गोफ से आग व गैस निकलना जारी है। गोफ का दायरा 20 फीट के करीब है। गोफ कब बना यह किसी को जानकरी नहीं है। शनिवार शाम को लोगों की नजर उक्त गोफ पर पड़ी। यह इलाका सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा कोलियरी के अधीन आता है।
इधर गोफ के भयावहता देख कर लोग सकते में है। जल्द ही इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कतरास-करकेंद व धनबाद आने-जाने वाले राहगीरों का संपर्क टूट सकता है। विदित हो कि करकेंद-कतरास का यह मुख्य मार्ग में निजी वाहन के आवागमन से काफी व्यस्त रहता है। विभिन्न कोलियरियों से सैकड़ों हाइवा से कोयला की ट्रांसपोर्टिंग इसी मार्ग से होती है। इसके अलावा स्कूल बस, कार, ऑटो आदि इसी मार्ग से गुजरती है। जिससे लोग कतरास बाजार, राजगंज, एनएच व आठ लेन सड़क जाने के किए प्रयोग करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।