राजस्थान में 40 लाख में NEET का पेपर ‘बेचकर’ ठगने की कोशिश, SOG ने 3 लोग पकड़े
राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक नीट अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र देने का वादा करके 40 लाख रुपये ठगने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

राजस्थान में नीट परीक्षा से पहले कथित तौर पर नीट का पेपर बेचने का झांसा देकर ठगी की कोशिश करने का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र को प्रश्नपत्र देने का वादा कर उससे 40 लाख रुपये ठगने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान बलवान (27), मुकेश मीणा (40) और हरदास (38) के रूप में हुई है।
तीनों आरोपी शुक्रवार को नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र और उसके परिवार के सदस्यों को गुरुग्राम ले गए और पैसे मांगे। इस पर छात्र के परिवार ने उनसे पहले पेपर दिखाने को कहा। उन्होंने जब पेपर दिखाने से मना कर दिया, तो छात्र के परिवार ने एसओजी से संपर्क किया, जिसने शनिवार को तीनों को धर दबोचा।
देशभर के 5,453 केंद्रों पर आज चल रही नीट परीक्षा
बता दें कि, भारत के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आज नीट-यूजी की परीक्षा चल रही है। देशभर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इस साल, 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
शिक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि परीक्षा के दिन जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर त्रिस्तरीय निगरानी की गई है। इस साल अधिकांश केंद्र सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में स्थित हैं।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जो अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें दंडित किया जाएगा।
सूत्र ने कहा, "दंड में राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की परीक्षाओं में बैठने से तीन साल तक का प्रतिबंध (गंभीरता के आधार पर) और सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत आपराधिक और/या कानूनी कार्रवाई शामिल है।"