Allegations of Arson in Parsanv Village Hut Burned Over Dispute दावत नहीं दी तो झोपड़ी जलाई, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAllegations of Arson in Parsanv Village Hut Burned Over Dispute

दावत नहीं दी तो झोपड़ी जलाई

Basti News - बस्ती के परसांव गांव में मुख्तार ने एक व्यक्ति पर अपनी झोपड़ी जलाने का आरोप लगाया है। मुख्तार ने शिकायत में कहा कि दबंग ने मुर्गा खाने के लिए बुलाने पर नाराज होकर उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। आग लगने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 4 May 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
दावत नहीं दी तो झोपड़ी जलाई

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। लालगंज थानाक्षेत्र के परसांव गांव के मुख्तार ने गांव के एक व्यक्ति पर अपनी झोपड़ी फूंकने का आरोप लगाया है। थानाक्षेत्र के परसांव गांव निवासी मुख्तार ने चौकी इंचार्ज कुदरहा रामअशोक यादव को लिखित शिकायत-पत्र देकर झोपड़ी फूंकने का आरोप लगाया है। इन्होंने अपनी शिकायती-पत्र में आरोप लगाया कि दबंग को मुर्गा खाने के लिए नहीं बुलाया तो इस बात से नाराज होकर मेरे छप्पर में आग लगाने के बाद भाग गया। आग लगने के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। एकत्रित लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी सहित झोपड़ी में रखा चार बोरा गेहूं, दो बोरा सरसों, भूसा, चारपाई, बिस्तर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।