शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार
पालघर जिले में एक व्हाट्सऐप ग्रुप में छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी अक्षयदीप भरतकुमार विसवाडिया की पिटाई की। पुलिस ने बताया कि यह घटना 28 अप्रैल को...

पालघर, एजेंसी। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्हाट्सऐप ग्रुप में छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक व्यक्ति से स्थानीय लोगों ने मारपीट की और बाद ने पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना 28 अप्रैल को नालासोपारा पूर्व के विजय नगर इलाके में एक आवासीय सोसाइटी की है जहां आरोपी अक्षयदीप भरतकुमार विसवाडिया को पीटा गया। पुलिस के अनुसार, गुजराती और मराठी पहचान को लेकर एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर तीखी बहस जारी थी और इसी दौरान आरोपी ने शिवाजी महाराज के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।