NEET Exam Conducted by NTA in Prayagraj with 98 Attendance भौतिकी के प्रश्नों में उलझे नीट के अभ्यर्थी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNEET Exam Conducted by NTA in Prayagraj with 98 Attendance

भौतिकी के प्रश्नों में उलझे नीट के अभ्यर्थी

Prayagraj News - राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने प्रयागराज में 43 केंद्रों पर रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन किया। कुल 20638 परीक्षार्थियों में से 20121 ने परीक्षा दी। भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र कठिन था, जबकि जीव...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
भौतिकी के प्रश्नों में उलझे नीट के अभ्यर्थी

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आयोजन रविवार को प्रयागराज के 43 केंद्रों पर हुआ। दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा हुई। 98 फीसदी इनकी उपस्थिति रही। जिले में 20638 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें 20121 नीट में शामिल हुए। जबकि 517 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र कठिन रहा। वहीं, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्र सामान्य रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते और छात्राओं के रबर बैंड उतरवाए गए।

नीट यूजी परीक्षा चार विषयों- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी से जुड़े प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक विषय में दो खंड ए और बी रहते हैं। कुछ 180 प्रश्न परीक्षा में थे, प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का था, इसलिए परीक्षा कुल 720 अंकों की रही। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक दिए जाएंगे। हालांकि, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। अभ्यर्थी बालाजी मिश्र ने बताया कि पेपर औसतन सही रहा है। रसायन और भौतिक विज्ञान में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। मैंने नीट के लिए कई दिनों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। मानसी सिंह ने कहा, भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र कठिन रहा। जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान में के प्रश्न सामान्य रहे। बाकी प्रश्नपत्र अच्छा हुआ। उम्मीद है कि अच्छी रैंक आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।