Lakhimpur Wheat Ruined Due to FCI Negligence Rain Soaks Thousands of Quintals एफसीआई के जिम्मेदारों की लापरवाही से भीगा हजारों क्विंटल गेहूं, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Wheat Ruined Due to FCI Negligence Rain Soaks Thousands of Quintals

एफसीआई के जिम्मेदारों की लापरवाही से भीगा हजारों क्विंटल गेहूं

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में रामपुरा पूल से आई रेलवे रैक पर हजारों कुन्तल गेहूं बारिश के कारण भीग गया। एफसीआई की लापरवाही से गेहूं को समय पर ढका नहीं गया। डिवीजनल मैनेजर रतन मीना ने मामले की जानकारी दी है और जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 4 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
एफसीआई के जिम्मेदारों की लापरवाही से भीगा हजारों क्विंटल गेहूं

लखीमपुर। रामपुरा पूल से आया रेलवे रैक से आया हजारों कुन्तल गेहूं एफसीआई के जिम्मेदारों की लापरवाही से गोला रेलहेड पर घंटों तक भीगता रहा। यहां गेहूं डंप किया गया। बारिश को लेकर अलर्ट होने के बाद भी गेहूं न ढकने से बारिश से भीग गया। डिवीजनल मैनेजर रतन मीना ने बताया कि गेहूं भीगने का मामला सामने आया है। कमेटी से जांच कराई जाएगी। कोटे की दुकानों पर बांटने के लिए एफसीआई की रैक पंजाब के रामपुरा पूल से रविवार को आई। इस गेहूं को गोला रेल हेड में डंप किया गया। शाम को तेज आंधी के बाद बारिश हुई, गेहूं ढका न होने के कारण हजारों एकड़ गेहूं भीगता रहा।

जिम्मेदारों ने गेहूं ढकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। काफी देर तक हुई बारिश में गेहूं भीगता रहा। इस सम्बंध में मैनेजर मूवमेंट विकासदीप ने फोन नहीं उठाया। वहीं डिवीजनल मैनेजर एफसीआई रतन मीना ने बताया कि गेहूं भीगने का प्रकरण की जानकारी मिली है। टीम से जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।