परीक्षा परिणाम से जुड़ा सर्कुलर फर्जी : सीबीएसई
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक फर्जी सर्कुलर को गलत बताया है, जिसमें परीक्षा परिणाम की तिथि की घोषणा की गई थी। बोर्ड ने कहा कि 2 मई को जारी इस सर्कुलर में दी गई जानकारी गलत है और...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 07:18 PM

नई दिल्ली, प्र.सं.। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोशल मीडिया मंचों पर साझा हो रहे एक सर्कुलर को पूरी तरह से फर्जी (फेक) बताया है। इस सर्कुलर में परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि की घोषणा की गई है। बोर्ड ने कहा है कि 2 मई को जारी इस फर्जी सर्कुलर में परीक्षा परिणाम जारी होने को लेकर बात कही गई है। जबकि, दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसलिए इस तरह के फर्जी सर्कुलर को आगे साझा करने से बचना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।