SP Leader Supports Orphaned Children in Sikandar Pur सपा नेता ने की अनाथ बच्चों की आर्थिक मदद, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSP Leader Supports Orphaned Children in Sikandar Pur

सपा नेता ने की अनाथ बच्चों की आर्थिक मदद

Kannauj News - सिकंदरपुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर में तीन अनाथ बच्चों की मदद के लिए सपा नेता दीपू चौहान आगे आए। बच्चों की आर्थिक सहायता की गई और उनकी पढ़ाई में सहयोग का आश्वासन दिया गया। बच्चों के माता-पिता की बीमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 4 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
सपा नेता ने की अनाथ बच्चों की आर्थिक मदद

छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर नगर पंचायत के मोहल्ला अंबेडकर नगर में पूरी तरह अनाथ हो गए तीन बच्चों की मदद को सपा नेता आगे आ गए। जानकारी मिलने पर सपा नेता उनके घर पंहुचे। बच्चों से मिलकर उनकी आर्थिक मदद करते हुए उनकी पढ़ाई में भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया। सिकंदरपुर के मोहल्ला अंबेडकरनगर निवासी राजवीर और उनकी पत्नी गायत्री की बीमारी के चलते करीब एक वर्ष पहले निधन हो गया था। उन दोनों की मौत के बाद से उनके तीन पुत्र व एक पुत्री अनाथ हो गए थे। उसके बाद सपा नेता दीपू चौहान ने अनाथ बच्चों से मुलाकात की।

उनके हाल-चाल जाने और मदद के रूप में अर्जुन जाटव को सब्जी की ठेली लगवा दी, जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण करने लगा। करीब एक माह पूर्व अर्जुन की भी राजस्थान में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसके बाद दो भाई अमन जाटव (18) विमल (8) और एक बहन दामिनी (5) के पास कोई सहारा नहीं बचा। जब इसकी जानकारी सपा नेता दीपू चौहान को हुई तो वह रविवार को अंबेडकर नगर निवासी मृतक राजवीर सिंह के घर आए और उनके अनाथ हो गए बच्चों से मिले। इस दौरान उन्होंने अमन जाटव को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। साथ ही बंद लिफाफे में दीपू चौहान ने कुछ पैसे देकर आर्थिक मदद की और पढ़ाई लिखाई करने का खर्चा उठाने और हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सपा नेता का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सयुस के प्रदेश सचिव शेखर सिंह गौर, अर्जुन ठाकुर, शाहिद भाई, सोनू निगम व राजेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।