Roadways Department Offers Fare Discounts for Urai to Jhansi Travelers खुशखबरी : अब 175 रुपये में बसें ले जाएंगी झांसी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsRoadways Department Offers Fare Discounts for Urai to Jhansi Travelers

खुशखबरी : अब 175 रुपये में बसें ले जाएंगी झांसी

Orai News - उरई से झांसी जाने वाले यात्रियों को रोडवेज विभाग ने किराये में रियायत दी है। यात्रियों को कोटरा होकर यात्रा करनी होगी, जिससे 15 से 16 रुपये की बचत होगी। दो नई बसें संचालित की जाएंगी, जो अगले सप्ताह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 5 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी : अब 175 रुपये में बसें ले जाएंगी झांसी

उरई। उरई से झांसी आने-जाने वाले लोगों को रोडवेज विभाग ने किराये में बड़ी रियायत दी है। एक टिकट पर 15 से 16 रुपये की बचत होगी। बशर्तें लोगों को झांसी जाने के लिए कोटरा होते हुए सफर करना पड़ेगा। उसके लिए रोडवेज विभाग ने दो बसों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है। दोनों बसें अलग अलग जगहों से संचालित की जाएंगी। किमी के साथ विभाग ने किराये सूची बना ली है। वैसे इस सुविधा से 15 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। अफसरों का कहना है कि अगले सप्ताह से सेवा शुरू हो जाएगी। अभी सिकरी रहमानपुर आटा व उरई से कोटरा होते हुए झांसी के लिए कोई बस का संचालन नहीं होता है।

रोडवेज विभाग ने क्षेत्रीय नागरिकों की मांग को देखते हुए इन दोनों रूटों से बसें संचालित किए जाने का मन बनाया है। स्थानीय रोडवेज विभाग के अधिकारियों की मानें तो जो दो बसें चलाई जा रही हैं, उनमें दोनों बसें उरई से होते हुए जाएंगी। पर एक सिकरी रहमानपुर तो वहीं, दूसरी कोटरा में रात्रि विश्राम करेगी। उसके बाद ही चलेंगी। सिकरी रहमानपुर वाली बस रात्रि में गांव में रुकने के बाद सुबह सात बजे वहां से मुख्यालय के लिए रवाना होंगी। यही बस उरई से सुबह साढ़े आठ बजे कोटरा से होते हुए झांसी के लिए जाएंगी। अभी उरई से सीधे झांसी का किराये 191 रुपये निर्धारित हैं, पर कोटरा से झांसी का किराये 175 रखा गया है। जबकि विभाग को कोटरा से बस को ले जाने पर चार से पांच किमी ज्यादा पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।