Neighbor Takes Over House Police File Case in Imarta Village पड़ोसियों ने घर पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNeighbor Takes Over House Police File Case in Imarta Village

पड़ोसियों ने घर पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज

Rampur News - पड़ोसी ने पीड़ित परिवार के घर पर कब्जा कर लिया। कमला देवी, जो उत्तराखंड में मजदूरी कर रही थी, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने शादी के बहाने सामान रख लिया और फिर घर बेचने का दबाव बनाने लगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 5 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
पड़ोसियों ने घर पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज

पड़ोसी ने पड़ोसी के घर पर कब्जा किया तो हंगामा हो गया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के इमरता गांव का है। गांव निवासी कमला देवी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में रहकर मजदूरी करती है। गांव में उसके घर पर ताला लगा हुआ था। आरोप है पड़ोसी के घर शादी आई तो उसने अपना सामान एक कमरे में रख लिया। एक माह बीतने के बाद घर स्वामी ने सामान हटाने को कहा तो आरोपियों ने कुछ और दिन की मोहलत मांग ली।

कुछ दिन बीतने के बाद घर स्वामी ने सामान हटाने की बात कही तो आरोपी घर बेचने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान पड़ोस के लोगों ने पंचायत कराने की भी कोशिश की लेकिन, बात नहीं बनी। थाने पहुंची पीड़िता ने पूरा माजरा पुलिस को बताया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी जाबुल हसन उसकी पत्नी शरीफन और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।