शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण
जसीडीह थाना क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपी ने शादी का वादा किया, लेकिन मुकर गया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और...

जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता द्वारा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी युवक लगातार शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाता रहा, लेकिन अब वह मुकर गया है। पीड़िता ने इस घटना को लेकर परिजन को जानकारी दी। परिजनों ने पहले गांव स्तर पर पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन युवक ने पंचायत का फैसला मानने से इनकार कर दिया। आखिरकार युवती को न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता ने प्रशासन से आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।