Elderly Man Dies Near AIIMS Family Requests No Legal Action इलाज कराने आए एम्स के बाहर बुजुर्ग की मौत, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsElderly Man Dies Near AIIMS Family Requests No Legal Action

इलाज कराने आए एम्स के बाहर बुजुर्ग की मौत

देवीपुर में 55 वर्षीय संतोष कुमार की मौत हो गई। वह इलाज के लिए एम्स आया था और बाहर एक दुकान में रात बिताई। सुबह उसकी मृत्यु की जानकारी मिली। परिजनों ने किसी को दोष नहीं दिया और पुलिस से कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 5 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
इलाज कराने आए एम्स के बाहर बुजुर्ग की मौत

देवीपुर। देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एम्स के बाहर स्टैंड के समीप एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी हो कि झाझा निवासी संतोष कुमार अपना इलाज कराने एम्स आया हुआ था। जहां उसने शनिवार को इलाज कराया और एम्स के बाहर एक अस्थाई दुकान में रात्रि को वहीं रुक गया। उसके बाद सुबह उस व्यक्ति के मृत होने की जानकारी लोगों को हुई। मृतक के पास से एम्स ओपीडी का बुकलेट एवं आधार कार्ड, मोबाइल नंबर मिला। जिसके बाद उसके घर पर फोन कर परिजनों को जानकारी दी गयी। जानकारी के पश्चात परिजन आए और अपने परिजन का शव लेकर चले गए।

परिजनों द्वारा किसी प्रकार का किसी को दोष नहीं देते हुए किसी तरह का कानूनी कार्रवाई नहीं करने के लिए पुलिस से आग्रह किया। खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों को आने तक और शव सुरक्षित ले जाने तक पुलिस मौजूद रही। परिजनों ने बताया कि पहले से वे बीमार रहा करते थे और पेट दर्द का शिकायत को लेकर एम्स आए हुए थे। इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है। परिजन ने शव को वापस झाझा स्थित अपना घर ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।