Deoria Police Struggles to Solve Three Gruesome Murder Cases Amid Rising Public Anger हत्या की तीन घटनाओं के पर्दाफाश की राह पुलिस के लिए नहीं दिख रही आसान, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Police Struggles to Solve Three Gruesome Murder Cases Amid Rising Public Anger

हत्या की तीन घटनाओं के पर्दाफाश की राह पुलिस के लिए नहीं दिख रही आसान

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता: जिले में हाल के दिनों में हुई अधिकांश घटनाओं का पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 5 May 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
हत्या की तीन घटनाओं के पर्दाफाश की राह पुलिस के लिए नहीं दिख रही आसान

देवरिया, निज संवाददाता: जिले में हाल के दिनों में हुई अधिकांश घटनाओं का पुलिस पर्दाफाश कर चुकी है, लेकिन हत्या जैसी तीन जघन्य घटनाओं का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। तीनों घटनाओं के पर्दाफाश को एसओजी, सर्विलांस समेत कई टीमों को जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। घटनाओं के पर्दाफाश न होने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। लार उपनगर के कोईरी टोला में 13 नवंबर 2024 को दिन-दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने चंद्रावती देवी की हत्या कर दी और सामान लूट ले गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया, लेकिन आज तक इस घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका है।

जबकि इस घटना के पर्दाफाश की जिम्मेदारी एसओजी व सर्विलांस टीम को भी दी गई है। पुलिस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ तो की, लेकिन आज तक इस घटना से पर्दा नहीं उठ पाया है। 26 दिसंबर 2024 को भाटपाररानी थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी बाबू के समीप से पुलिस ने एक महिला का अधजला शव बरामद किया था। इस मामले के पर्दाफाश को कई टीमें गठित की गई। घटना का पर्दाफाश तो दूर, आज तक पुलिस शव की शिनाख्त तक नहीं कर सकी है। कई बार पुलिस टीम बिहार तक गई, लेकिन आज तक इस घटना का पर्दाफाश नहीं हो पाया। सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुकई परसिया के रहने वाले राममूरत चौहान 5 अप्रैल की रात देवरिया से घर जा रहे थे। धमऊर परशुराम के समीप उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। एसपी ने घटना के पर्दाफाश की जिम्मेदारी एसओजी, सर्विलांस समेत अन्य टीमों को दी। लेकिन आज तक इस घटना का भी पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है। जिसके चलते परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। ---------------------------- तीनों घटनाओं के पर्दाफाश को टीमें लगी हैं। अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। सुराग हाथ लगने के बाद घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। सुनील कुमार सिंह एएसपी, देवरिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।