लूट की घटना देख बदमाशों से भिड़ गई थीं सिलाई सीखने आईं युवतियां
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धर्मपुर चौराहा पर ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धर्मपुर चौराहा पर ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को विफल करने के लिए दुकानदार अभिषेक बदमाशों के असलहा का परवाह किए बिना उनसे भिड़ गया। मारपीट देख दूसरा बदमाश अपाची से नीचे उतरा। पिस्टल तान दुकानदार को डराने का प्रयास किया। छीनाझपटी में उसके पिस्टल का मैगजीन नीचे गिर गया। मामला बिगड़ता देख बाइक पर बैठा तीसरा बदमाश भी तमंचा निकाल लिया। बगल की दर्जी की दुकान में सिलाई सीखने आई तीन युवतियां लूट की घटना को देख दौड़ते हुए बदमाशों के पास पहुंची। उनको पकड़ने के लिए भिड़ गई, लेकिन बदमाश तीनों युवतियों को धक्का दे पिस्टल लहराते हुए बाइक से फरार हो गए।
लोग इन युवतियों के साहस की सराहना कर रहे हैं। ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रूदलापुर से भागते हुए धर्मपुर आए। परिवार की एक महिला रोने लगी। यह देख सीओ सदर आभा सिंह ने उसे सांत्वना देकर चुप कराया। आश्वासन दीं कि जल्द ही बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा। लूट की घटना का पर्दाफाश होगा। बिना नंबर सफेद रंग की अपाची से आए थे बदमाश ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश सफेद रंग की अपाची बाइक से आए थे। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा था। बाइक चलाने वाला बदमाश हेल्मेट व मास्क पहना था। दुकान में जाने वाले बदमाश गमछा लगाए था। बाइक पर बीच में बैठा बदमाश बाहर की हलचल पर नजर जमाए हुए था। लोगों के मुताबिक बदमाशों के आने, दुकान ग्राहक बन जाकर गहना देखने व लूट की घटना को अंजाम देकर भागने में कुल बीस मिनट लगा। अंतिम तीन से पांच मिनट में ही लूटपाट, छीना-झपटी व मारपीट करते हुए बदमाश फरार हो गए। पूरी प्लान से आए थे बदमाश, मैगजीन में थी तीन गोली धर्मपुर चौराहा पर ज्वेलरी की दुकान में जिस ढंग से लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया, उसे देख यह कयास लगाया जा रहा है कि वारदात के मंसूबे के लिए बदमाशों ने रूट के दुकानों की रेकी किया होगा। जिस दुकान में घटना हुई उसके एक तरफ बैंक आफ बड़ौदा है व दूसरे तरफ एसबीआई बैंक है। वर्किंग दिवस पर बैंक ड्यूटी की वजह से सिक्योरिटी रहती है लेकिन रविवार अवकाश के चलते वहां सुरक्षा कर्मी या गार्ड ड्यूटी पर मौजूद नहीं था। इस वजह से बदमाश अपने मंसूबे को पूरा करने में सफल हो गए। हालांकि दुकानदार से मारपीट व छीनाझपटी में एक बदमाश का तमंचा दुकान में ही गिर गया। दूसरे बदमाश के पिस्टल से मैगजीन निकल कर दुकान के बाहर जमीन पर गिर पड़ी। हंगामा बढ़ता देख बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी ने बदमाशों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस की कई टीम को लगा दिया। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। सफेद रंग की अपाची का पता लगाने के लिए जांच शुरू करा दी गई है। आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है। घटना स्थल के पीछे थाना है और आगे पुलिस चौकी। भिटौली से आगे बढ़ने पर टोल प्लाजा भी है। कामता रोड या भिटौली से हरपुर महंथ की तरफ जाने वाली सड़क पर भी जांच शुरू करा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।