यूपी के मंगल सरोज की रातों रात चमकी किस्मत, Dream 11 पर 39 रुपए लगाकर जीते 4 करोड़
यूपी में कौशांबी जिले के मंगल सरोज की किस्मत चमक गई। Dream 11 पर 39 रुपए लगाकर 4 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। वह करोड़पति बन गया है। इस जीत पर घर-परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

यूपी के कौशांबी जिले के मंगल सरोज की किस्मत रातों-रात चमक गई। वह करोड़पति बन गया। दरअसल उन्होंने dream11 अप में टीम बनाकर 39 रुपए लगाए और चार करोड़ रुपए जीत लिया। इस जीत पर उसके परिवार के साथ ही साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सभी से बधाई दे रहे हैं।
सरायअकिल के घासीराम का पुरवा निवासी मंगल प्रसाद ड्रीम 11 पर जीत कर करोड़पति बन गए हैं। मंगलप्रसाद हापुड़ जिले में प्लाई बोर्ड बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। 29 अप्रैल के ड्रीम 11 ऐप के माध्यम से मंगल प्रसाद ने टीम बनाई थी। पंजाब व चेन्नई के बीच खेले गए मैच में करोड़ों रुपए जीते हैं। इसकी जानकारी होते ही, लोग मंगल को बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया में मंगल प्रसाद छाया हुआ है। जीती गई रकम में से मंगल को दो करोड़ 80 लाख ही मिलेंगे, 30 फीसदी रकम टैक्स में कट जाएगी।
आपको बता दें मंगल सरोज पिछले कई महीने पहले dream11 पर टीम बनाने की शुरुआत की। उन्होंने 29 अप्रैल को dream11 पर 39 रुपए लगाकर गेम खेला और 4 करोड रुपए जीत लिए। वह पिछले कई महीनो से dream11 पर टीम बनाकर जीतने का सपना देख रहे थे। इस बीच मंगल सरोज का सपना पूरा हो गया। अब मंगल सरोज के गांव में जीत चर्चा का विषय बनी हुई है। मंगल सरोज के पिता सुखलाल सरोज एक किसान है और गांव पर ही खेती किसानी करते हैं। जीत के बाद मंगल सरोज ने बताया कि वह मार्च से 49 रुपए लगाकर dream11 पर गेम खेलता है।