Tragic Road Accidents in Lakshmanpur One Dead Four Injured सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत, चार घायल, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Road Accidents in Lakshmanpur One Dead Four Injured

सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत, चार घायल

Shravasti News - लक्ष्मनपुर में सड़क हादसों के चलते एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। महेश कुमार (17) की बस से टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 5 May 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में बाइक सवार युवक की मौत, चार घायल

लक्ष्मनपुर, श्रावस्ती। संवाददाता। अलग अलग सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक को मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के सकटूपुर निवासी महेश कुमार (17) पुत्र ननके सोमवार को बाइक से किसी काम से इकौना जा रहा था। सेमरी चौराहे पर पहुंचते ही पीछे से बस में टकरा गया। इससे मौके पर ही उसको मौत हो गई। लोगों की ओर से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसी तरह नेशनल हाइवे 730 पर बिलरवा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार थाना विशेश्वर गंज के सरकाही गांव निवासी राज कुमार (45) व राजेश कुमार (25) गंभीररूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र स्थित वीरपुर गांव निवासी घनश्याम (48) बाइक से गिलौला आया था। इस दौरान सुबिखा मार्ग पर इण्डेन गैस एजेंसी के पास अनियंत्रित होकर गिर गया और गंभीररूप से घायल हो गया। लोगों ने एम्बुलेंस से गिलौला सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे बहराइच रेफर कर दिया गया। रविवार देर शाम को सिरसिया के टिटिहिरिया निवासी दिलीप वर्मा बाइक से भिनगा से घर जा रहा था। चैलाही मोड़ के पार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दिलीप घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस से सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।