आतंकवाद को मिटाने के लिए प्रधानमंत्री के हर कदम का समर्थन : देवेगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदमों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और मोदी ने रूस...

हासन (कर्नाटक), एजेंसी। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी कदम उठाएंगे, हम उनका समर्थन करेंगे। देवेगौड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री ने कश्मीर में पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। इस वारदात में शामिल आतंकियों को सबक सिखाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपना रूस का दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने सेना को कड़ी कार्रवाई करने की पूरी छूट दी है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री जो भी कदम उठाएंगे, हम उनके साथ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।