यूपी पर बरस रहे माई-ड्रीम इलेवन के रुपए, मिर्जापुर के दयाराम के बाद बहराइच के विवेक ने जीता 3 करोड़
- यूपी पर माई और ड्रीम इलेवन के रुपए बरस रहे हैं। ड्रीम इलेवन पर मिर्जापुर के दयाराम ने तीन जीता है। उसके बाद माई इलेवन पर बहराइच के विवेक ने 3 करोड़ और थार गाड़ी जीता है।

यूपी में माई और ड्रीम इलेवन से रुपए बरस रहे हैं। चल रहे आईपीएल मैच में ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर मिर्जापर के दयाराम कोल ने तीन करोड़ रुपए जीता है। दयाराम के बाद बहराइच जिले के विवेक की किस्मत खुल गई। विवेक ने माई इलेवन सर्किल पर तीन करोड़ रुपए और एक थार जीता है।
मिर्जापुर में मड़िहान तहसील के डढ़िया गांव निवासी दयाराम कोल ढाई वर्ष पहले ड्रीम इलेवन पर मैच खेलना शुरू किए और अब आईपीएल में लखनऊ सुपर जायन्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के दौरान तीन करोड़ रुपये जीत लिए। तीन करोड़ रुपए जीता है। इनाम की इस धनराशि में आयकर विभाग ने 30 फीसदी लगभग 90 लाख रुपये टैक्स काट कर शेष 2.10 करोड़ रुपए एप के माध्यम से दयाराम कोल को भेज दिया। वहीं दयाराम कोल ने एप से मिले 2.10 करोड़ रुपये में 70 लाख रुपए तत्काल अपनी पत्नी पार्वती देवी के इंडियन बैंक स्थित खाते में स्थानांतरित कर दिया। दयाराम कोल मड़िहान तहसील में एक वकील के साथ मुंशी का काम करते है। 5 हजार से 75 हजार रुपए तक पूहले में जीते चुके थे।
वहीं बहराइच के पयागपुर के गोपारा गांव निवासी इंटरमीडिएट के छात्र ने बुधवार को आईपीएल में माई इलेवन सर्किल पर टीम बनाकर 49 रुपए लगा दिया। इसके बाद विवेक को 3 करोड़ रुपए और एक थार जीता है। पयागपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत गोपारा निवासी विवेक मौर्या इंटर में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पिता कृष्ण देव मौर्य पूर्व में एक शराब की दुकान पर मुनीम थे। जबकि विवेक का भाई पयागपुर नगर पंचायत के भूपगंज बाजार में आइसक्रीम की दुकान का संचालन करते हैं। जिसमें अब पिता भी लग गए हैं। विवेक ने बताया कि उन्होंने बुधवार को हुए मैच में 49 रुपये लगाकर टीम बनाई। जीत होने के बाद उनके द्वारा चुने गए टीम को पहला स्थान मिला। जिस पर विवेक को तीन करोड़ रूपये के साथ एक थार वाहन भी मिलेगा। विवेक की इस सफलता से माता पिता के साथ रिश्तेदारों में खुशी है। वहीं विवेक की जीत पर पूरे पयागपुर में उत्सव का माहौल है।
लाइव हिंदुस्तान इस प्रकार के किसी भी लॉटरी से पैसा कमाने या जुआ खेलने को बढ़ावा नहीं देता है।