दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी पकड़ाए, इस खास ऐप का करते थे इस्तेमाल
- दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में उत्तर-पश्चिम जिले के एक इलाके में पुलिस ने दबिश देकर 5 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है। उनके पास से 5 मोबाइल फोन भी मिले हैं।

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में उत्तर-पश्चिम जिले के एक इलाके में पुलिस ने दबिश देकर 5 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है। उनके पास से 5 मोबाइल फोन भी मिले हैं। उनके फोन पर एक खास ऐप था जिससे वे सबी अपने परिवारजनों से संपर्क में रहते थे।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उत्तर-पश्चिम जिले की विदेशियों की समर्पित टीम ने लगातार और सावधानीपूर्वक निगरानी करके 05 गैरकानूनी बांग्लादेशी प्रवासियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। उनके कब्जे से प्रतिबंधित आईएमओ ऐप वाले पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल वे बांग्लादेश में अपने परिवारों से बात करने के लिए कर रहे थे।
आरोप है कि उन्होंने अपनी शारीरिक बनावट बदलने और ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों का रूप धारण करने के लिए छोटी सर्जरी करवाई और हार्मोनल इंजेक्शन लिए। अधिकारी ने बताया कि वे ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगते और अन्य गतिविधियों में लिप्त पाए गए।
उन्हें सोमवार को जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास एक हफ्ते की निगरानी के बाद पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने कानून से बचने के उनके तौर-तरीकों के बारे में मिली जानकारी के आधार पर नजर रखी हुई थी।पुलिस ने बताया कि ये सभी पांच लोग दरियागंज इलाके में रह रहे थे और एजेंटों की मदद से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे कमजोर सीमाओं के रास्ते भारत में घुसे, ट्रेन से दिल्ली आए और ट्रांसजेंडर के रूप में पहचान बनाने के लिए सर्जरी और हार्मोन उपचार के जरिए महिला पहचान अपनाई।
पुलिस ने बताया कि इन पांचों को निर्वासन की कार्यवाही के लिए आरके पुरम स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को सौंप दिया गया है। आगे की जांच जारी है। इससे पहले, 27 मार्च को, पुलिस ने ऐसे छह और बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था, जिन्होंने पहचान से बचने के लिए ट्रांसजेंडर के रूप में वेश बदला हुआ था।