Tragic Drowning Incident in Ganga River Sandeep Kumar s Body Recovered After 41 Hours गंगा हादसा : 41 घंटे बाद मिला संदीप का शव, परिवार में मचा कोहराम, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Drowning Incident in Ganga River Sandeep Kumar s Body Recovered After 41 Hours

गंगा हादसा : 41 घंटे बाद मिला संदीप का शव, परिवार में मचा कोहराम

Sambhal News - जुनावई (संभल)। बीते रविवार को गंगा नदी में डूबे संदीप कुमार का शव मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे एक किलोमीटर दूर लगाए गए जाल में फंसा मिला। करीब 41 घंटे

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 8 April 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
गंगा हादसा : 41 घंटे बाद मिला संदीप का शव, परिवार में मचा कोहराम

बीते रविवार को गंगा नदी में डूबे संदीप कुमार का शव मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे एक किलोमीटर दूर लगाए गए जाल में फंसा मिला। करीब 41 घंटे की तलाश के बाद जब संदीप का शव मिला, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक संदीप नगरिया जाहर गांव का रहने वाला था और दिल्ली में भाई पंकज कुमार के साथ एक निजी कंपनी में काम करता था। घटना के समय संदीप अपने रिश्तेदार दिव्यांशु के मुंडन संस्कार में शरीक होने गांव सांकरा गंगा घाट आया था। रविवार को गंगा घाट पर हुए हादसे में 12 वर्षीय नीतेश कुमार डूबने लगा था, जिसे बचाने के लिए संदीप सहित तीन लोग गंगा में कूद गए थे। गोताखोरों ने नीतेश, रिंकू और देवेंद्र को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन संदीप तेज बहाव में बह गया था। सोमवार को पीएसी और एसडीआरएफ की टीमों ने दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद राजघाट से विशेष गोताखोरों की टीम बुलाई गई, जिन्होंने एक किलोमीटर दूर जाल लगाया था। मंगलवार सुबह उसी जाल में संदीप का शव फंसा मिला। सूचना पर जुनावई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। संदीप के असमय निधन से उसके माता-पिता, भाई पंकज, बहन नीतू और अन्य परिजन बदहवास हैं। मां गुड्डो देवी बेसुध हो गईं, वहीं गांव में हर आंख नम है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।