सामुदायिक शौचालयों में लटक रहे ताले, नहीं मिल रहा लाभ
Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। गांवों को स्वच्छ साफ और सुथरा बनाने की मंशा लिए शासन द्वारा
गांवों को स्वच्छ साफ और सुथरा बनाने की मंशा लिए शासन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर गांवों में बनाए गए सामुदायिक शौचालय स्थानीय प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही के चलते बेकार साबित हो रहे हैं। गांवों को स्वच्छ रखने के सपने पर पानी फिरता दिख रहा है। गांवों में बने शौचालयों में न तो सीट बैठाई गई है और न ही पानी की व्यवस्था की गई है। शौचालयों में पूरे समय ताला लटकता रहता है। परिणाम स्वरुप गांव के लोग आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर है। इसका जीता जागता उदाहरण विकासखंड मजा के ग्राम पंचायत कोहाट में बनाया गया सामुदायिक शौचालय हैं जिसमें आज तक न हीं सीट बैठाई गई है और न ही पानी की उचित व्यवस्था ही की गई है। गांव निवासी बलराम पाल ने बताया कि गांव से लेकर तहसील प्रशासन तक कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी आज तक किसी जिम्मेदार की नजर इस शौचालय को उपयोग लायक बनाने की ओर नहीं गया है। अब तो हार मानकर सभी ग्रामीण शौचालय की ओर देखते तक नहीं बल्कि शौच के लिए बाहर चले जाते हैं। कुछ इसी तरह का हाल न्याय पंचायत सूजनी के अन्य ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों का है। कुल मिलाकर गांवों में बने शौचालय गांव में शोपीस मात्र बनकर रह गए हैं और आज भी लोग प्राचीन तरीके से शौच के लिए घर से बाहर जाने को विवस है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी मेजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में नहीं है अब संज्ञान में आया है तो दिखवाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।