high court issues notice maharashtra govt on kunal kamra case कुणाल कामरा केस में हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब, 16 अप्रैल को फिर होगी सुनवाई, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़high court issues notice maharashtra govt on kunal kamra case

कुणाल कामरा केस में हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब, 16 अप्रैल को फिर होगी सुनवाई

  • कुणाल कामरा केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। कामरा ने हाई कोर्ट में एफआईआर रद्द करने की गुहार लगाई थी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
कुणाल कामरा केस में हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब, 16 अप्रैल को फिर होगी सुनवाई

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान में कमेडियन कुणाल कामरा बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गए है। उन्होंने खुद के खिलाफ दर्ज हुए केस को रद्द करने की अपील की है। वहीं हाई कोर्ट ने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। शिकायतकर्ता शिवसेना विधायक मुर्जी पटेल और राज्य की सरकार को नोटिस जारी करते हुए जस्टिस सारंग कोटवाल और एसडी मोदक की बेंच ने 16 अप्रैल से पहले जवाब देने को कहा है। 16 अप्रैल का मामले की सुनवाई होनी है।

कामरा को तीन बार समन भेजे जाने के बावजूद वह पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। मुंबई में खार पुलिस ने शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में ‘कॉमेडियन’ के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकियां भी खार पुलिस को सौंप दी गई हैं।

हाई कोर्ट ने कहा, ‘प्रतिवादियों (पुलिस और पटेल) को नोटिस जारी करें। वे निर्देश लेंगे और याचिका पर जवाब देंगे।’ कामरा के वकील नवरोज सीरवई ने बंबई उच्च न्यायालय की पीठ से कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को ‘कॉमेडियन’ को दी गई अंतरिम ट्रांजिट अग्रिम जमानत की अवधि 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। सीरवई ने कहा कि याचिकाकर्ता ने पुलिस को तीन बार लिखित में प्रस्ताव दिया कि उनके जीवन को खतरा होने के मद्देनजर उन्हें ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए पूछताछ के लिए पेश होने की अनुमति दी जाए।

वरिष्ठ वकील ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि पुलिस प्राधिकारी उनका बयान दर्ज करने के उतने इच्छुक नहीं हैं, बल्कि वे उन्हें यहां लाने के अधिक इच्छुक हैं।’ याचिका में बताया गया है कि कामरा वर्तमान में तमिलनाडु में हैं जहां वह 2021 से रह रहे हैं। सीरवई ने कहा, ‘यह हत्या का मामला नहीं है। यह प्राथमिकी एक ‘स्टैंड-अप कॉमेडी शो’ से संबंधित है। वह (कामरा) जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए।’

पीठ ने कहा कि वह 16 अप्रैल को सभी मुद्दों पर विचार करेगी। कामरा ने एक कार्यक्रम के दौरान शिंदे का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने का परिवर्तित संस्करण इस्तेमाल किया था जिसमें उन्होंने शिंदे को कथित तौर पर गद्दार कहा था। कामरा ने पांच अप्रैल को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

कामरा की याचिका में दावा किया गया है कि उनके खिलाफ दर्ज शिकायतें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, कोई भी पेशा अपनाने एवं व्यवसाय करने के अधिकार और भारत के संविधान के तहत प्रदत्त जीवन एवं स्वतंत्रता के अधिकार समेत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती हैं। कामरा ने अदालत से यह भी अनुरोध कि उन्हें गिरफ्तारी, उनके निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जब्ती और उनके वित्तीय लेनदेन एवं खातों की जांच सहित हर प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण दिया जाए।

कामरा ने अपनी याचिका में कहा कि इस मामले को जारी रखना ‘‘भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नागरिकों के संवैधानिक अधिकार’’ पर सीधा हमला होगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या राजनीतिक घटनाक्रम और नेताओं की गतिविधियों पर टिप्पणी करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को इस तरह से आपराधिक बनाया जा सकता है। याचिका के अनुसार, कामरा ने जुलाई 2024 में शो की पटकथा लिखी और पिछले साल अगस्त से फरवरी 2025 के बीच 60 बार इसे प्रस्तुत किया। इसमें कहा गया है कि शो की रिकॉर्डिंग मार्च 2025 में अपलोड की गई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।