एमएलसी के नलकूप से मोटर चोरी, एक माह बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
Azamgarh News - आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र में एमएलसी रामसूरत राजभर के नलकूप से एक माह पूर्व दो विद्युत मोटर चोरी हो गए थे। पुलिस ने एक महीने बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एमएलसी के पुत्र ने घटना की शिकायत...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 8 April 2025 01:05 PM

आजमगढ़, संवाददाता। अहरौला थाना क्षेत्र के मक्खापुर निवासी एमएलसी रामसूरत राजभर के नलकूप से एक माह पूर्व विद्युत मोटर चोरी हो गया था। पुलिस ने एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है। एमएलसी का खेत पास के रसूलपुर गांव में है। 24 फरवरी की रात में नलकूप पर लगे दो विद्युत मोटर चोरी हो गए थे। एमएलसी के पुत्र अमित राजभर ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी थी। घटना के एक माह बाद सोमवार को पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।