शिकायतों के निस्तारण की तहसीलदार ने की जांच
Mainpuri News - भोगांव। तहसीलदार ने आईजीआरएस में लगातार पिछड़ रहे तहसील के मामले में कड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को आईजीआरएस से संबंधित सभी शिकायतों के निस्तारण के संबं

तहसीलदार ने आईजीआरएस में लगातार पिछड़ रहे तहसील के मामले में कड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को आईजीआरएस से संबंधित सभी शिकायतों के निस्तारण के संबंध में स्वयं कक्ष में पहुंचकर जानकारी ली। सोमवार को तहसीलदार गौरव कुमार अचानक आईजीआरएस से संबंधित मामलों की समीक्षा करने के लिए केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने अपराह्न 12 बजे से लेकर सायंकाल 4 बजे तक विभिन्न शिकायतों एवं उनके निस्तारण की बारीकी से जांच की। विभिन्न विभागों सहित लेखपाल व कानूनगो को आईजीआरएस से संबंधित लंबित शिकायतों को पांच दिन के अंदर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नायब नाजिर मुकेश कुमार, कानूनगो जगत सिंह, लेखपाल पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।