बेखौफ बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट कर्मी से 52 हजार लूटा, विरोध पर मारपीट
ममसीवान में शनिवार रात एक ट्रांसपोर्ट कर्मी संजय कुमार गिरी के साथ हथियार बंद बदमाशों ने लूटपाट की। वह मार्केट से रुपये कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उसे रोका और 52,986 रुपये लूट लिए। विरोध...

ममसीवान, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी के पास शनिवार की रात हथियार बंद बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्ट कर्मी के साथ लूटपाट कर ली। पीड़ित ट्रांसपोर्स्ट कर्मी संजय कुमार गिरी बताए जा रहे हैं। बाद में इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। पीड़ित ने बताया कि वह मार्केट से रुपये कलेक्शन कर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान पीछे से आए बेखौफ बदमाशों ने उसे रोक लिया। जबतक वह कुछ समझ पाता कि बदमाशों ने इसके पास रखा 52 हजार 986 रुपये लूट लिए।
इतना ही नहीं लूटपाट का विरोध करने पर हथियार बंद बदमाशों ने हथियार के बट से सिर पर वार कर दिया। इस घटना में ट्रांसपोर्ट कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में बदमाशों ने जान मारने की की धमकी भी देने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल संजय कुमार गिरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने इलाज दिया। आसपास की सीसीटीवी की पुलिस कर रही है जांच बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस घटना में शामिल बदमाशों की पहचान करने में जुट गयी है। इतना ही नहीं आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि घटना का जल्द पर्दाफाश कर लिया जाएगा और घटना में शामिल बदमाश जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ इस तरह की घटना से जिले के आम लोगों के साथ ही व्यवसायियों में भी दहशत का माहौल है। सभी अपने सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मेडिकल स्टोर से नकदी सहित 98 हजार रुपये की संपत्ति चोरी पीड़ित दुकानदार फतेहपुर निवासी पंकज कुमार बताए जा रहे हैं चोरी की यह घटना पास के ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है फोटो-13 कैप्शन-चोरी की घटना के दौरान दिखायी दे रहे चोर। सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ स्थित विश्वकर्मा पथ में शनिवार की रात एक मेडिकल स्टोर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना में 32 हजार रुपये का सामान व 65 हजार रुपये नकदी चोरी की बात बतायी जा रही है। स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी पीड़ित दूकानदार पंकज कुमार ने थाने में लिखित शिकायत की है। बताया गया है कि प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी दुकान का संचालन करने के बाद रात के 9 बजे इसे बंद कर अपने घर चला गया। वहीं, रविवार की सुबह 10.30 बजे जब दुकान खोलने आया तो देखा कि शटर कुछ ऊपर की ओर उठा हुआ है। चोरी की आशंका को देखते हुए आसपास के पड़ोसी दूकानदारों को बुलाया और अपनी दुकान खोला। पाया कि एक लैपटाप व स्पीकर इसकी कीमत 32 हजार रुपये तथा गल्ला में रखा हुआ 65 हजार नकदी की चोरी कर ली गयी थी। नकदी रुपये वह आनन्द नगर मोहल्ला निवासी अमन कुमार को देने के लिए रखा था। दूकानदारों से जब इस घटना के बारे में जानकारी ली गयी तो किसी ने कुछ नहीं बताया। बाद में पास के ही शांति इंटरप्राईजेज में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो रात के 2.10 बजे एक अज्ञात युवक द्वारा शटर उठाकर पेट के बल दुकान से निकलते हुए देखा गया। वहीं कुल चोरी की संख्या करीब पांच कैमरे में दिखायी दे रही है। पूर्ण विश्वास है कि कैमरे में नजर आने वाले पांच चोरों द्वारा ही दुकान में चोरी की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।