युवा...शतरंज के बादशाह बने शिवांश बरनवाल
अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त चंपारण शतरंज एकेडमी की ओर से आयोजित छठी चंपारण शतरंज अकादमी अंडर-17 ओपन निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का बादशाह श

युवा...शतरंज के विजेता ह बने शिवांश बरनवाल उपविजेता प्रबल सिंह और दूसरे उपविजेता रहे मनीष कुमार चंपारण शतरंज अकादमी अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता संपन्न् फोटो जीकेवी 1 प्रतियोगिता के बाद सम्मानित विजेता खिलाड़ी बेतिया, बेतिया कार्यालय। अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त चंपारण शतरंज एकेडमी की ओर से आयोजित छठी चंपारण शतरंज अकादमी अंडर-17 ओपन निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता के विजेता शिवांश बरनवार बने। वहीं उपविजेता प्रबल सिंह और दूसरे उपविजेता मनीष कुमार रहे। हरिवटिका चौक पर सोमवार को संपन्न हुई प्रतियोगिता की शुरुआत दिलीप मैथ्यू के द्वारा शतरंज की चाल चलकर किया गया। चंपारण शतरंज एकेडमी के संस्थापक सह प्रशिक्षक शाहिद हुसैन ने कहा जिले में इस तरह शतरंज प्रतियोगिता कराने से खिलाडियों के खेल में सुधार होगा और राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
यह प्रतियोगिता स्विस सिस्टम में चार चक्र में खेला गया। चारों चक्र की समाप्ति के बाद परिणाम में पहले बोर्ड पर शिवांश बरनवाल ने मनीष कुमार को, प्रबल सिंह ने अफजल शेख को, वसीम खान ने आयुष कुमार को, हर्ष कुमार ने रूपेश कुमार को, नैतिक कुमार ने कविता श्री को हराया। वही आदित्य कुमार और आयुष्मान कुमार के बीच व ऋषि राज और आरोही कुमारी के बीच में बाजी ड्रॉ रही। प्रतियोगिता को बेतिया के शिवांश बरनवाल चारों मैच बाजी मार अपने नाम किया। दूसरे रैंक पर बगाहा के प्रबल सिंह रहे। मौके पर सुमन सिंन्हा के द्वारा सभी खिलाडियों को ट्रॉफी, मेडल और ई सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।