तीन वार्डों में आयोजित हुआ आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम आयोजित
- वार्ड संख्या 7, 8, 9 में आयोजित हुआ कार्यक्रम शिकायत और सुझाव देने को भी कहा गया। कार्यक्रम में मेयर काजल कुमारी, डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, संबंधित वार्डों के नगर आयुक्त

सासराम, नगर संवाददाता। नगर निगम में शामिल किए गए नए वार्डों में नागरिकों को सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार को वार्ड संख्या 7, 8 एवं 9 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों से शिकायत और सुझाव देने को भी कहा गया। कार्यक्रम में मेयर काजल कुमारी, डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, संबंधित वार्डों के नगर आयुक्त मौजूद थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों की अच्छी भागीदारी रही। लगभग डेढ़ सौ लोग प्रत्येक वार्ड के कार्यक्रम में मौजूद रहे।
लोगों द्वारा शिकायतें एवं सुझाव भी मांगे गए। कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वार्ड सात में 27, वार्ड आठ में 48 एवं वार्ड नौ में 59 आवेदन प्राप्त हुए हैं। लोगों द्वारा पेयजल, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था, सड़क नाली निर्माण, श्मशान घाट निर्माण, सबके लिए आवास योजना के तहत आवास निर्माण को लेकर आवेदन दिए गए हैं। साथ ही वार्ड में सीसीटीवी लगाने, पुस्तकालय, बनाने का भी सुझाव दिया गया है। सामुदायिक भवन बनाने, पंचायत भवन के मरम्मति का भी सुझाव दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।