बार एसो. ने स्थानांन्तरण होने पर जिला जज को विदाई दी
Muzaffar-nagar News - बार एसो. ने स्थानांन्तरण होने पर जिला जज को विदाई दी

जनपद न्यायाधीश डा. अजय कुमार द्वितीय का जनपद हापुड़ स्थानांतरण होने पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला जज का माल्यार्पण कर उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसो. के फैन्थम हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनपद न्यायाधीश का स्वागत डिस्ट्रिक्ट बार एसो. के अध्यक्ष ठा. कंवरपापल सिंह व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर महासचिव ने कहा कि जिला न्यायाधीश का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। अध्यक्ष ने जनपद न्यायाधीश के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बार और बैंच का ख्याल रखा है।
पूर्व अध्यक्ष अनिल जिन्दल ने कहा कि जिला जज के कार्यकाल में कोर्ट का अनुशासन और कोर्ट कैंपस का एडमिनिस्टे्रशन काफी अच्छा रहा है, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। ªजिला जज डा. अजय कुमार द्वितीय ने कहा कि अधिवक्ता मजबूत होंगे, तो न्यायापालिका भी मजबूत होगी। विदाई समारोह में अनेक अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला जज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, अनिल जिन्दल, पूर्व महासचिव सुरेन्द्र मलिक, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप मलिक, सुनील कुमार मित्त्ल, राज सिंह रावत, सुरेन्द्र शर्मा, ठा. देवेन्द्र, ठा. दुष्यन्त सिंह, नरेश चन्द्र त्यागी, प्रेमदत्त त्यागी, एम.के. राठौर, उदयवीर पौरिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।