गोपीकांदर में ग्राम प्रधान मांझी संगठन ने की बैठक
ग्राम प्रधान मांझी संगठन की मासिक बैठक में बीते माह के कार्यों की समीक्षा की गई। बी डी ओ विजय प्रकाश मरांडी ने गांव में खराब चापाकल की सूची जमा करने और वन पट्टा के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए। साथ...

गोपीकांदर। ग्राम प्रधान मांझी संगठन एवं लेखाहोड़ की मासिक प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में मांझी संगठन के अध्यक्ष सुशील सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में बीते माह के कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बी डी ओ सह अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी पहुंच कर कई दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें पेय जल समस्या को ध्यान में देखते हुए गांव में खराब पड़ा बंद छापाकल की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया। ताकि सभी बंद पड़ा चापाकल को मरम्मती किया जा सके। जिससे ग्रामीणों को पीने योग्य पानी मिल सके। जितने भी लोगों का वन पट्टा नहीं मिला है यथाशीघ्र आवेदन पत्र अंचल कार्यालय में जमा करें ताकि आगे की कारवाई करते हुए वन पट्टा निर्गत किया जा सके।
ग्राम प्रधान अपने अपने गांव के सीमा के अंदर पेड़ पौधे का रखवाली खुद करें साथ ही व्यवसायिक के रूप में दातवन तथा लकड़ी की कटाई न करें। गांव में किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो इसकी लिखित आवेदन तुरंत दे। साथ ही दुर्घटना में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसका पोस्टमार्टम जरूर करवाना ताकि सरकारी लाभ दिया जा सके। गांव में किसी भी तरह की संदेह या बदमाश पकड़ा जाता है तो उसके साथ मार पीट नहीं करना चाहिए। इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को तुरंत देने का काम करें। किसी भी गांव में ग्राम प्रधान या सहयोगी का बहाली नहीं हुई है वैसे गांव में ग्राम सभा बैठक में चयन कराकर आगे भेजा जाय ताकि यथाशीघ्र बहाली कराकर सम्मानित राशि का भुगतान किया जाए सके। जितने भी पट्टाधारी प्रधान का सम्मानित राशि का भुगतान लंबित है। यथाशीघ्र लिखित आवेदन पत्र अंचल कार्यालय में दे ताकि उनलोगों का सम्मानित राशि का भुगतान किया जा सके। जितने भी गांव में पट्टाधारी प्रधान है उनलोगों को उफलाइन लागान रसीद काटकर अंचल कार्यालय को जमा किया जा सके। इस अवसर पर बी डी ओ विजय प्रकाश मरांडी के अलावा सी आई सुधांशु सुमन, कर्मचारी निरीक्षक पुष्पलता टुडू, ग्राम प्रधान सिमोन मरांडी, सैमुएल बेसरा, सैमुएल टुडू, रूबेन हांसदा, फूल खिलाती हेंब्रम, सोनामुनी मुर्मू, मिसील टुडू, श्रीफुल हांसदा,सुकल सोरेन, कुबराज मुर्मू, प्रेम प्रकाश मुर्मू, रामेश्वर बास्की, हेमंत हांसदा, संतोष किस्कू तथा साहेबजन हांसदा सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान एवं लेखाहोड़ मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।