SP Meeting in Marhara Unity Call and Condemnation of Pahalgam Attack पहलगाम हमले के आरोपियों को दिया जाए करारा जबाव, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSP Meeting in Marhara Unity Call and Condemnation of Pahalgam Attack

पहलगाम हमले के आरोपियों को दिया जाए करारा जबाव

Etah News - सपा की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की गई। पहलगाम हमले की निंदा करते हुए सरकार से आतंकियों को जवाब देने की मांग की गई। पूर्व विधायक ने मिशन 2027 की तैयारी पर जोर दिया। कार्यकर्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 5 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के आरोपियों को दिया जाए करारा जबाव

सपा की ओर से मारहरा विधानसभा क्षेत्र की बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की गई। साथ ही पहलगाम हमले की निंदा कर सरकार से मांग की गई कि आतंकी हमले के आरोपियों को करारा जबाव दिया जाए। जिला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष परवेज़ जुबैरी ने कहा कि कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले नरसंहार के विरुद्ध पूरा देश एकजुट सरकार के साथ है। सरकार को पाकिस्तान से इस का बदला लेना चाहिए। कुछ लोग आतंकी हमले की आड़ में देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। इसे देश की आवाम कभी कामयाब नहीं होने देगी।

पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू ने कहा कि हमें अभी से मिशन 2027 की तैयारी में जुट जाना चाहिए। बैठक का संचालन कर रहे जिला महासचिव भूपेंद्र प्रजापति ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पर नजर रखनी है। नाम बढ़वाने के लिए फॉर्म नंबर छह और नाम कटवाने के लिए फॉर्म नंबर सात भरना है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल यादव ने कहा कि संघटन में सिर्फ सक्रिय कार्यकरताऑ को ही स्थान देना चाहिए। बैठक को शराफ़त हुसैन काले, सत्यवीर सिंह दिवाकर, जहीर अहमद, जसवीर सिंह यादव, राधे श्याम श्रीवास्तव, नेमसिंह लोधी, जमशेद आलम, बबलू आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह, संदीप यादव, सत्यभान सिंह, समीउल्लाह, शिव प्रताप सिंह, रामप्रकाश शाक्य, शेखर कुशवाह, अनुज यादव, प्रमोद जाटव, मनोज गोला, राजीव शंखवार, जय प्रकाश आदि बड़ी तादाद में सपाई मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।