Panchayat Election Results Close Contests in Prayagraj with Dramatic Victories बकरावां में एक वोट से जीत शिवशंकर बने प्रधान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPanchayat Election Results Close Contests in Prayagraj with Dramatic Victories

बकरावां में एक वोट से जीत शिवशंकर बने प्रधान

Prayagraj News - प्रयागराज में पंचायत चुनाव के परिणाम में बकरावां के प्रधान शिवशंकर ने सावित्री देवी को एक वोट से हराया। अन्य ग्राम पंचायतों में भी रोचक नतीजे सामने आए। एकौनी में रानी देवी ने 502 वोट पाकर जीत हासिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
बकरावां में एक वोट से जीत शिवशंकर बने प्रधान

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत के रिक्त पदों के पर हुए मतदान में कौंधियारा के बकरावां के प्रधान का परिणाम सबसे रोचक रहा। यहां इमली चुनाव चिह्न पर लड़ रहे शिवशंकर (256 वोट) ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सावित्री देवी (255 वोट) को महज एक वोट से पराजित कर जीत हासिल की। पंचायत के रिक्त पदों पर दो मई को मतदान हुआ था। जिसकी मतगणना सोमवार सुबह आठ बजे ब्लॉक मुख्यालयों पर हुई। बकरावां ग्राम पंचायत में कुल तीन प्रत्याशी थे, तीसरे प्रत्याशी शिवजीत को 79 वोट मिले। कौंधियारा की एकौनी ग्राम पंचायत में 502 वोट पाकर रानी देवी प्रधान घोषित हुईं, जबकि निकटम प्रतिद्वंद्वी चंपो देवी को 472 मत मिले।

बड़गोहन कला में 605 वोट पाकर उग्रसेन विजेता घोषित किए गए, जबकि दूसरी स्थान पर अनारकली 576 वोट पाकर रहीं। बहरिया के मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर सुमित्रा देवी को 705 वोट मिले और वह प्रधान घोषित की गईं। जबकि दूसरे प्रत्याशी सुरेश को 304 वोट मिले। वहीं नगर पंचायत सिरसा के पुरा जगन्नाथ वार्ड छह के सदस्य पद के लिए श्रीनाथ यादव 231 मत पाकर विजेता घोषित हुए। शिव कुमार सिंह 180 मत के साथ दूसरे नंबर पर रहे। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसपी बरनवाल ने बताया कि मतगणना शांति पूर्ण ढंग से हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।