Delhi Airport Launches 360-Degree Virtual Navigation Map for Terminal-3 Passengers एयरपोर्ट पर यात्रियों को मोबाइल में वर्चुअल मैप मिलेगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Airport Launches 360-Degree Virtual Navigation Map for Terminal-3 Passengers

एयरपोर्ट पर यात्रियों को मोबाइल में वर्चुअल मैप मिलेगा

- इसकी मदद से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही यात्राओं की दिशा आसानी से देख सकेंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट पर यात्रियों को मोबाइल में वर्चुअल मैप मिलेगा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर यात्रियों के लिए पहली बार 360 डिग्री वर्चुअल नेविगेशन मैप की शुरुआत की गई है। यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर एयरपोर्ट का वर्चुअल मैप अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल के अनुसार, इसकी मदद से टर्मिनल-3 पर आने वाले यात्री अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही यात्राओं की दिशा आसानी से देख सकेंगे। इस मैप का सबसे ज्यादा लाभ ऐसे यात्रियों को होगा, जो टी-3 पर घरेलू से अंतरराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय से घरेलू यात्रा कर रहे होंगे। आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल-3 देश के व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल है। यहां से रोजाना बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं।

ऐसे में वहां लगे हुए क्यूआर कोड को स्कैन करते ही यात्री को 360 डिग्री का वर्चुअल मैप उनके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगा। उन्हें आसानी से पता चलेगा कि ट्रांसफर डेस्क, बोर्डिंग गेट और बैगेज बेल्ट कहां पर हैं। टर्मिनल-1 पर जल्द शुरू करने की तैयारी डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सफर आसान बनाने के लिए लगातार नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। 360 डिग्री वर्चुअल नेविगेशन मैप इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रत्येक यात्री को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है। एयरपोर्ट से पहली बार सफर कर रहे यात्री भी इस सुविधा का लाभ लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी से बच सकेंगे। इस सेवा को जल्द ही एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 सहित अन्य स्थानों पर भी शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।