Special Meeting on E-KYC for Ration Card Holders in Masalia Block सभी कार्डधारियों का ई केवाईसी पूरा करे:बीडीओ, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSpecial Meeting on E-KYC for Ration Card Holders in Masalia Block

सभी कार्डधारियों का ई केवाईसी पूरा करे:बीडीओ

मसलिया प्रखंड सभागार में बीडीओ अजफर हसनैन की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के डीलरों के साथ बैठक हुई। बैठक में ई केवाईसी की समीक्षा की गई और सभी कार्डधारियों की ई केवाईसी तेजी से करने का निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 5 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
सभी कार्डधारियों का ई केवाईसी पूरा करे:बीडीओ

मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजफर हसनैन की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली के डीलरो के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ अजफर हसनैन ने कार्डधारियों की ई केवाईसी को लेकर समीक्षा के क्रम में सभी डीलरो से वारी वारी ई केवाईसी से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए द्रुतगति से कार्डधारियों का ई केवाईसी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्डधारियों की ई केवाईसी के लिए सरकार ने दो माह तक समय बड़ा दिया है। इस दो माह के भीतर सभी जीवित कार्डधारियों की ई केवाईसी हो जाना चाहिए।

साथ ही समीक्षा के क्रम में अप्रैल माह का राशन वितरण शत प्रतिशत हुआ है की नहीं जानकारी प्राप्त किए। जिन डीलरो का अभी तक शत प्रतिशत धोती साड़ी वितरण नहीं हुआ है, उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए यथाशीघ्र वितरण करने का निर्देश दिया। पुराना ग्रीन कार्ड धारियों को बकाया चावल को माह में दो बार वितरण कर पूरा करे। साथ ही नए कार्ड धारियों का राशन कार्ड का वितरण करे। बैठक के दौरान डीएसओ ने मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डीलर शिव पद दे, कार्तिक पाल, मनोज दे, जानकी पांडे, मानू मुर्मू, वकील मरांडी, संजीव महतो, माणिक दे, सहित अनेक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।