पारू : दिव्यांगता पहचान शिविर में 142 ने कराया निबंधन
पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की ओर
पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से जिला दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 142 दिव्यांगों का निबंधन किया गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएन वर्मा, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. एनडी साहू , ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनीत, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव कुमार के अलावा सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीएन झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हैदर अयूब, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक अभिमन्यु कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। दो डॉक्टर समेत तीन की काटी हाजिरी : इधर, सीएस ने अनुपस्थित डॉ. श्रेया और डॉ विनोद कुमार तथा चक्षु सहायक सिंपी कुमारी की हाजिरी काट दी।
उधर, सीएचसी की सफाई और ओपीडी की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। इस मौके पर डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. रविशंकर भारती, विजय कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, उमाशंकर ठाकुर, नंदकिशोर कुमार, दिवाकर कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।