Two Fatal Train Accidents in Siwan One Identified One Unidentified अलग- अलग स्थलों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTwo Fatal Train Accidents in Siwan One Identified One Unidentified

अलग- अलग स्थलों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

सीवान में दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में 70 वर्षीय व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई, जबकि दूसरे मृतक की पहचान राकेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई। दोनों शवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 5 May 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
अलग- अलग स्थलों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर हुई दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों में एक की पहचान हो सकी है जबकि दूसरे की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया गया कि पहली घटना शनिवार की रात 9.48 बजे की है। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से सूचना मिली कि सीवान -पचरूखी के मध्य किलोमीटर संख्या 385/34-36 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक मौत हो गयी है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल सिंह यादव अपने स्टाफ कांस्टेबल उपेंद्र कुमार मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे।

इस दौरान पाया कि डाउन ट्रैक के बीच एक 70 वर्षीय व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी हुई है। शव को आरपीएफ व इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा ट्रैक से हटा दिया गया। इसके बाद जीआरपी के उप निरीक्षक प्रेमनाथ प्रसाद भी अपने स्टाफ और सराय थाना के उप निरीक्षक महेंद्र पासवान भी मौके पर पहुंचे। शव की तलाशी लेने पर शरीर पर पहने हुए कपड़ों के अलावा कोई टिकट या प्राधिकार पत्र नहीं मिला। इस घटना के कारण ट्रेन संख्या 14692 करीब आधे घंटे तक बिलंबित हुई। वहीं, दूसरी घटना रूट के सीवान जंक्शन व जीरादेई स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 387/2 की बतायी जा रही है। बताया गया कि रविवार को सुरक्षा कंट्रोल वाराणसी से सुबह 5.55 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाइन के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा अपने स्टाफ कांस्टेबल उपेंद्र कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि अप लाइन के किनारे एक डेड बॉडी पड़ा है। डेड बॉडी की तलाशी लिया गया तो मृतक के पास से यात्रा संबंधित कोई टिकट या अन्य कोई प्राधिकार पत्र नहीं मिला। मृतक के पास एक एसबीआई बैंक के पासबुक की छायाप्रति व पैन कार्ड की छायाप्रति मिला। इसमें नाम राकेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व. राघव प्रसाद मिश्र निवासी ग्राम गुठनी थाना गुठनी जिला सीवान लिखा मिला। इसके बाद परिजन को घटना से अवगत कराते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।