Sala got Jija killed not happy with marriage of sister Big revelation in Patna hospital karmi Amit murder case फुफेरे साले ने जीजा को मरवाया, शादी से खुश नहीं था खुश; पटना हॉस्पिटल कर्मी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSala got Jija killed not happy with marriage of sister Big revelation in Patna hospital karmi Amit murder case

फुफेरे साले ने जीजा को मरवाया, शादी से खुश नहीं था खुश; पटना हॉस्पिटल कर्मी मर्डर केस में बड़ा खुलासा

अमित की हत्या उसके फुफेरे साले कुन्दन सिंह ने करवाई क्योंकि वह इस शादी से खुश नहीं था। दो शूटरों को सुपारी देकर गोली मरवा दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 May 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
फुफेरे साले ने जीजा को मरवाया, शादी से खुश नहीं था खुश; पटना हॉस्पिटल कर्मी मर्डर केस में बड़ा खुलासा

Patna Murder: पटना के चर्चित फोर्ड हॉस्पिटल कर्मी अमित कुमार हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि अमित की हत्या उसके रिश्तेदार ने ही करवाई। मुख्य साजिशकर्ता कुंदन उसकी पत्नी चांदनी का फुफेरा भाई है जो इस शादी से खुश नहीं था। उसी ने दो शूटरों को सुपारी देकर अमित को गोली मरवाई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया है कि स्पीडी ट्रायल चलवाकर इन्हें सजा दिलाई जाएगी। दो मई की दोपहर सिपारा पुल के पश्चिमी छोड़ पर दशरथा मोड़ के पास उसे गोली मारी गयी थी। दो माह पहले मार्च में अमित की शादी हुई थी।

एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद जक्कनपुर थाना के साथ वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दिया। अमित के साला रॉकी आनंद के बयान पर एफआईआर दर्ज कर कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने 48 घंटे के भीतर कांड का उद्भेद कर लिया। पहले अमित के फुफेरा साला कुन्दन सिंह उर्फ सन्नी सिंह, सारण सोनपुर निवासी, को उठाया गया जो इस शादी से खुश नहीं था। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ें:बहन के अफेयर से नाराज भाई का खौफनाक कारनामा, चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया

कुन्दन ने वैशाली के दो शूटरों को दो से तीन लाख में अमित को मारने की सुपारी दी थी। वैशाली के शेख शहाबुद्दीन अली और मणिकांत कुमार को पुलिस ने कुंदन की निशानदेही पर दबोच लिया। दोनों ने सुपारी की बात स्वीकार किया। कुन्दन के कहने पर इन्हीं दोनों ने अमित को गोली मारी थी। दोनों कुन्दन के पुराने परिचित हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में लड़की का खूनी खेल, ई-रिक्शा ड्रावर को मार दिया चाकू; वजह चौंका देगी

एसएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक को रिकवर कर लिया गया है। इस मामले में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही स्पीडी ट्रायल की अपील कर सजा दिलाई जाएगी। इस घटना में इन तीनों के अलावे किसी का हाथ सामने अभी तक नहीं आया है। हालांकि यह भी कहा कि कुछ ऐसे तथ्य हैं जिन्हें कोर्ट में ही पेश किया जाएगा।