Brother angry with sister affair horrific act threw her in front of train mother also in conspiracy बहन के अफेयर से नाराज भाई का खौफनाक कारनामा, चलती ट्रेन के आगे फेंका; साजिश में मां भी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBrother angry with sister affair horrific act threw her in front of train mother also in conspiracy

बहन के अफेयर से नाराज भाई का खौफनाक कारनामा, चलती ट्रेन के आगे फेंका; साजिश में मां भी

मृत युवती आरती कुमारी (18)हुलासगंज थाना क्षेत्र के धवल विगहा गांव की रहने वाली थी। वह यादव जाति से थी और उसका प्रेम प्रसंग एक कुशवाहा जाति के युवक काजू कुमार से था। परिवार के लोगों को यह मंजूर नहीं था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मखदुमपुर, निज संवाददाताMon, 5 May 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
बहन के अफेयर से नाराज भाई का खौफनाक कारनामा, चलती ट्रेन के आगे फेंका; साजिश में मां भी

Horror Killing Bihar: बिहार के जहनाबाद से हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने उसे चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। इस साजिश में मृतका की मां भी शामिल थी। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेर के निकट रेलवे ट्रैक पर 10 मार्च को एक युवती का शव बरामद किया गया था। उस समय अज्ञात शव घोषित कर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के द्वारा दाह संस्कार कर दिया गया था। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले का हकीकत किया तो मामला कुछ और सामने आया। इस संबंध में डीएसपी घोसी संजीव कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। इसी के कारण युवती की हत्या उसके भाई एवं परिजन लोग मिलकर कर दिया।

मृत युवती आरती कुमारी (18)हुलासगंज थाना क्षेत्र के धवल विगहा गांव की रहने वाली थी। वह यादव जाति से थी और उसका प्रेम प्रसंग एक कुशवाहा जाति के युवक काजू कुमार से था जो वजीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जिसका विरोध युवती के परिजन लोग कर रहे थे। युवक और युवती का प्रेम प्रसंग से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस जब मृत युवती के घर गई तो उसकी मां ने कुछ बताने से साफ इनकार कर दिया। उसने बताया कि उसकी एक ही बेटी है जो घर में है लेकिन पता चला कि उसकी दो बेटी थी जो घटना के बाद से लापता है।

ये भी पढ़ें:तिलक से लौट रहे भाइयों पर रफ्तार का कहर, एक की मौत दूसरा सीरियस; नवादा में हादसा
ये भी पढ़ें:दिन में छोटे भाई के तिलक की थी तैयारी, रात में ही बड़े भाई को गोली मार दी

बेटी के गुम होने के बाद भी परिजन के द्वारा कोई आवेदन किसी थाना में नहीं दिया गया। इस मामले में पुलिस ने जब गहराई से जांच किया तो पूरा मामला सामने आ गया। युवती को उसके घर से एक बोलेरो जिसका नंबर बीआर 01 डीएल 3843 था, नेर के निकट लाया गया और ट्रेन के सामने फेंक दिया गया जिससे घटना दुर्घटना में बन जाए। पुलिस ने उसे बोलेरो को भी बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में लड़की का खूनी खेल, ई-रिक्शा ड्रावर को मार दिया चाकू; वजह चौंका देगी

इस घटना में शामिल उसके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह फतुहा में रह रहा है। वहीं से उसकी गिरफ्तारी की गई। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।