Severe Weather Alert in Bihar Thunderstorms and Rain Expected आज सुबह तक तेज हवा, वज्रपात और बारिश की चेतावनी , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSevere Weather Alert in Bihar Thunderstorms and Rain Expected

आज सुबह तक तेज हवा, वज्रपात और बारिश की चेतावनी 

सीवान में मौसम ने अचानक बदलाव लिया है, जिससे आसमान में बादल छा गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में तेज हवा, वज्रपात और बारिश की चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट 4 मई से 5 मई तक प्रभावी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 5 May 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
आज सुबह तक तेज हवा, वज्रपात और बारिश की चेतावनी 

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में रविवार की दोपहर से मौसम ने फिर से एकबार यू टर्न ले लिया। इससे आसमान में बादल छा गए। वहीं दोपहर बाद उमस जैसी स्थिति रही। इधर मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में तेज हवा, वज्रपात और बारिश की चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट 4 मई सुबह 8:30 बजे से लेकर 5 मई सुबह 8:30 बजे तक के लिए है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि बिहार के उत्तरी और पूर्वी जिलों में मौसम का असर अधिक देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में 30-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। इधर मौसम विभाग के पोर्टल पर जिले में 24 फीसदी बारिश की संभावना रविवार को जताई गई थी। लेकिन देर शाम तक बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने आज सुबह तक अलर्ट जारी किया मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि सोमवार तक आंधी-तूफान का दौर रह सकता है। ऐसे मौसम में किसान विशेष सतर्कता बरतें। खराब मौसम के दौरान खुले मैदान, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े न हों। वहीं सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने और संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। राहत और बचाव दलों को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। तापमान में आई गिरावट से लोगों गर्मी से मिल रही राहत जिले में मई के शुरू से ही लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखा जाए तो मई महीने में अधिक दिन तक लोगों को ऐसा ही मौसम मिलेगा। इससे गर्मी कम पड़ने की उम्मीद है। हालांकि, अप्रैल में कुछ ही की गर्मी और बढ़ते तापमान ने लोगों की हालत खराब कर दी थी। लेकिन मई में मौसम शुष्क होने से अधिकतम तापमान 35 से उपर नहीं जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।