तीन साल से ड्यूटी से गायब सहायक अध्यापिका की संविदा समाप्त
Sultanpur News - सुलतानपुर जिले के दुबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हसनपुर द्वितीय की सहायक अध्यापिका जीनत अंसारी पिछले तीन सालों से बिना सूचना के गायब थीं। 5 अगस्त 2022 से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण, बेसिक...

जिले के दुबेपुर ब्लॉक की प्राथमिक विद्यालय हसनपुर द्वितीय में कार्यरत थीं सहायक अध्यापिका जीनत अंसारी पांच अगस्त 2022 से बिना बताए गायब रही सुलतानपुर,संवाददाता। जिले के दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हसनपुर द्वितीय की सहायक अध्यापिका जीनत अंसारी लगातार तीन साल से विद्यालय से गायब हैं। वह पांच अगस्त 2022 से विद्यालय से बिना बताए गायब हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लगातार उन्हे नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया। पर उन्होंने किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बेसिक शिक्षा विभाग की नियमावली का पालन नहीं करने पर उनकी सेवा समाप्त कर दी है।
पांच अगस्त 2022 से विद्यालय से बिना बताए सहायक शिक्षिका जीनत अंसारी रहीं गायब: प्रधानाध्यापक और खण्ड शिक्षा अधिकारी को बिना सूचना दिए प्राथमिक विद्यालय हसनपुर द्वितीय की सहायक अध्यापिका जीनत अंसारी तीन वर्षों से ड्यूटी से गायब रही। खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक को नोटिस देकर जवाब-तलब किया। लेकिन शिक्षिका की ओर से कोई उत्तर नहीं दिया गया। एबीएसए ने इस मामले से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। इस पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय हसनपुर द्वितीय की सहायक अध्यापिका जीनत अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।